पटना, 12 मार्च . बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में है, जो अचेत अवस्था में हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की वर्तमान स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है और जिस तरीके से उनका व्यवहार है, वो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री पद पर बने रहने लायक नहीं हैं. उन्हें तुरंत इस्तीफा देकर यहां से निकल जाना चाहिए क्योंकि 14 करोड़ जनता के भविष्य का सवाल है. बिहार के लोग भी अब यह सोचने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. कभी किसी का भी पैर पकड़ने लगते हैं. मंत्री का सिर टकराने लगते हैं. यह क्या बताता है, उनकी स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि वह आखिर महिला को देखकर भड़कते क्यों हैं? नीतीश कुमार बराबर मेरे पिता के बारे में बोलते हैं, लेकिन उनके सीएम बनने से पहले ही हमारे पिता कई बार सांसद और विधायक बन चुके थे. लालू यादव और नीतीश कुमार की कोई तुलना नहीं हो सकती है. नीतीश कुमार के पास कोई भी विचारधारा नहीं है. लालू यादव ने विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया. नीतीश कुमार को त्यागपत्र दे देना चाहिए, बिहार की स्थिति ठीक नहीं है. नीतीश कुमार को तो दो बार मुख्यमंत्री हमने बनाया.
–
एमएनपी/