मुंबई, 12 मार्च . हाल ही में आईफा 2025 में ‘बंदिश बैंडिट सीजन 2’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री श्रेया चौधरी ने न्यूज एजेंसी से खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने मनोरंजन इंडस्ट्री में स्टार किड्स से तुलना किए जाने की चुनौतियों के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी.
इंडस्ट्री में स्टार किड्स से तुलना किए जाने की चुनौतियों के साथ ही श्रेया ने सोशल मीडिया स्टार्स और स्टार किड्स के बढ़ते प्रभाव पर राय रखी. उन्होंने स्टार किड्स के बढ़ते प्रभाव वाले माहौल में पहचान बनाने के प्रेशर के बारे में पूछे जाने पर अपनी मां का एक मंत्र भी शेयर किया.
श्रेया ने बताया, “मेरा मानना है कि जब आपकी किसी से तुलना की जाती है तो इसका कोई मतलब नहीं है और ये आपके लिए कहीं से भी मददगार नहीं होता है. मेरी मां ने एक बार मुझसे कहा था कि जिंदगी का सफर सबके लिए अलग-अलग होता है तो इसे एक ही तरह से नहीं देखना चाहिए. कोई पहचान बना चुका है तो वो मेरी पहचान को खत्म नहीं कर सकता. किसी की चमक मेरी चमक को कम नहीं कर सकती. मैं इसी लाइन को फॉलो करती हूं. मैं अपना बेस्ट देने के लिए कड़ी मेहनत करती हूं और इसके लिए ईमानदारी से काम कर रही हूं. मैं खुश हूं.”
आईफा में वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट सीजन 2’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीतने पर उन्होंने कहा, “यह एक सपना सच होने जैसा है. मैं आईफा टीम, जूरी, मेरे लिए वोट करने वाले सभी लोगों और दर्शकों की बहुत आभारी हूं. यह मेरा एक सपना था. जब मैंने अपना सफर शुरू किया तो मैं सोचती थी कि एक दिन मुझे भी कोई पुरस्कार मिलेगा और जब मेरा यह सपना सच हो गया तो मेरी हालत सामान्य नहीं थी. मैं इतनी घबराई और नर्वस थी कि मुश्किल से खुद को भाषण देने के लिए तैयार कर पाई. हालांकि, मैं अंदर ही अंदर इतनी खुश और उत्साहित थी कि बस जोर-जोर से चिल्लाना और नाचना चाहती थी.”
इसके अलावा, श्रेया चौधरी ने ‘बंदिश बैंडिट्स’ के दूसरे सीजन में काम करने के चुनौतियों पर अपने विचार रखे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव था, तो उन्होंने कहा, “ मुझे कोई तनाव नहीं था. मैं बस खूबसूरत कहानी के साथ न्याय करना चाहती थी और उत्साहित थी. मैं आभारी हूं कि मुझे वह काम करने को मिला जो मुझे पसंद है और मैं दर्शकों के लिए विशेष रूप से आभारी हूं.”
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी ‘बंदिश बैंडिट सीजन 2’ में श्रेया चौधरी के साथ ऋत्विक भौमिक, नसीरुद्दीन शाह, दिव्या दत्ता, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
‘बंदिश बैंडिट्स’ का पहला सीजन अगस्त 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था. वहीं, दूसरा सीजन दिसंबर 2024 में आया था.
–
एमटी/केआर