मॉरीशस के मंत्रियों ने यात्रा के लिए पीएम मोदी का जताया आभार, भारत के साथ संबंध और मधुर होने की कही बात

मॉरीशस, 11 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर हैं. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से नवाजा. पीएम मोदी ने पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी के ऐतिहासिक मॉरीशस यात्रा पर मॉरीशस के मंत्री एवं प्रवासी भारतीयों ने न्यूज एजेंसी से खास बात की.

मॉरीशस के शिक्षा और मानव संसाधन मंत्री महेंद्र गंगा प्रसाद ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा, “सबसे पहले, हम इस बात से बहुत प्रसन्न हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए मॉरीशस आए. हम आभारी हैं, क्योंकि हम अपने संबंधों को और मजबूत कर रहे हैं. हम इस यात्रा के लिए और मॉरीशस के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत के बहुत आभारी हैं.”

मॉरीशस के कृषि-उद्योग, खाद्य सुरक्षा, नीली अर्थव्यवस्था और मत्स्य पालन मंत्री अरविंद बूलेल ने दोनों देशों के बीच मधुर रिश्ते की बात कही. उन्होंने कहा, “यह एक सुंदर रिश्ता है जो लगातार मजबूत हो रहा है. यह रिश्ता न केवल महत्वपूर्ण है बल्कि अनोखा भी है. जब भारत मदद मांगता है, तो मॉरीशस कभी नहीं हिचकिचाता, चाहे संयुक्त राष्ट्र में हो या कहीं और. इसी प्रकार जब मॉरीशस सहायता मांगता है, तो भारत हमेशा सबसे पहले सकारात्मक प्रतिक्रिया देता है, जिससे हमें अपनी अर्थव्यवस्था बनाने और अपने सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलती है. हम भारत की ओर देखते हैं और अपना आभार व्यक्त करते हैं.”

मॉरीशस के इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्री अजय गुनेस ने कहा, “आप जानते हैं, मॉरीशस और भारत के बीच खून के रिश्ते का संबंध है, हमें यह नहीं भूलना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी सही कह रहे हैं कि हम एक परिवार हैं. प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस में अपने परिवार से मिलने आए हैं. हम वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, उन्होंने हमारे स्वतंत्रता दिवस पर हमारे साथ दो दिन बिताने के लिए समय निकाला.”

पीएम मोदी के भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद एक सभा स्थल पर मौजूद एक महिला ने बताया, “यह मॉरीशस के लोगों और मॉरीशस के पूरे समुदाय के लिए बहुत खुशी की बात है. भारत और मॉरीशस के बीच संबंध हमारे लिए सम्मान का व‍िषय है. हम यहां एक परिवार की तरह हैं. भारत का हमारे साथ बहुत गहरा संबंध है. इसलिए, भारत हमारे लिए बहुत मायने रखता है.”

एक अन्य महिला ने कहा, “पीएम मोदी का हम स्वागत करते हैं. हमें यह जानकर खुशी हुई कि मॉरीशस और भारत के बीच सहयोग जारी है. हमें बताया गया कि भारत हमारे साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

कार्यक्रम में मौजूद एक महिला ने बताया, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमें मोदी को इतने करीब से देखने का मौका मिला. हमारी सभी भारतीय महिलाएं आज यहां मोदी जी के लिए नारे लगा रही हैं. हम मोदी जी से प्यार करते हैं.”

एससीएच/