अमित शाह ने छात्रों के साथ क‍िया संवाद, बोले- मोदी सरकार उत्तर-पूर्व को बना रही भारत की अष्टलक्ष्मी

नई दिल्ली, 11 मार्च . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्रों के साथ संवाद किया. अमित शाह और छात्रों के बीच यह संवाद स्टूडेंट्स एक्सपीरियंस इन इंटर-स्टेट लिविंग (एसईआईएल) द्वारा आयोजित युवा संसद में क‍िया गया.

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. शाह ने कहा कि उत्तर-पूर्व के लोगों ने हमारी संस्कृति के संरक्षण, देश के विकास और खेल तथा सुरक्षा के क्षेत्र में भारत को एक मजबूत ताकत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “नई दिल्ली में स्टूडेंट्स एक्सपीरियंस इन इंटर-स्टेट लिविंग (एसईआईएल) द्वारा आयोजित युवा संसद में पूर्वोत्तर के छात्रों के साथ रोचक बातचीत हुई.”

उन्होंने आगे लिखा, “पूर्वोत्तर के लोगों ने संस्कृति को संरक्षित करने, हमारे देश के विकास और भारत को खेल और सुरक्षा के क्षेत्र में एक ताकत बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. आज मोदी सरकार पूर्वोत्तर को भारत की अष्टलक्ष्मी बनाकर उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर रही है.”

युवा संसद में पूर्वोत्तर के छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिस राज्य में शांति नहीं है, वहां विकास नहीं हो सकता और नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूर्वोत्तर में शांति लाने का काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए बहुत बड़ा बजट दिया है. दस वर्षों में प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर को अपना मानते हुए इसके विकास का इतना ध्यान रखा है कि उन्होंने तय किया है कि हर महीने एक मंत्री पूर्वोत्तर के किसी न किसी राज्य में रात्रि विश्राम करेंगे.

गृह मंत्री ने आगे कहा, “पूर्वोत्तर में मोदी सरकार ने 12 समझौतों के माध्यम से मुद्दों का समाधान किया है, जिसके परिणामस्वरूप 10,000 से अधिक युवा मुख्यधारा में शामिल हुए हैं.”

पीएसके/