महाराष्ट्र में चुनाव के समय जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी महायुति सरकार : श्रम मंत्री संजय कुटे

मुंबई, 11 मार्च . देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ शासित महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को अपना बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद विपक्ष के तमाम नेताओं ने सरकार पर अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र सरकार के श्रम मंत्री संजय कुटे ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी.

विपक्ष के चुनावी घोषणा पत्र के वादे पूरा नहीं करने वाले आरोप पर भाजपा नेता संजय कुटे ने न्यूज एजेंसी से कहा, “चुनाव के समय भाजपा जिन वादों के साथ जनता के बीच गई थी, वो वादे पांच साल के लिए थे. हमें पता है कि हमने जो वादा किया, उसे पूरा करना है, ये हमें पता है. लाडली बहन योजना का पैसा 1,500 रुपये था और आने वाले समय में सरकार जरूर इसे 2,100 रुपये करेगी. 45 लाख किसानों के बिजली के बिल को हमने पांच साल के लिए माफ कर दिया है, अब किसानों की कर्ज माफी पर भी बात चल रहा है. हमने लोगों से जो वादा किया है, उसे पूरा करने के बाद अब हम चुनाव में जाएंगे.”

बता दें कि महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया था. महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है. दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसमें 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

अगर वक्फ संशोधन बिल पास होगा, तो पूरे देश को शाहीन बाग बना देंगे, “ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ के इस धमकी पर भाजपा नेता ने कहा, यह नया हिंदुस्तान है. यह चेतावनियों से डरने वाला हिंदुस्तान नहीं है. हमने 370 खत्‍म होने के समय भी ऐसा देखा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. वैसे ही आगे भी कुछ नहीं होगा. अगर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उनके समर्थन में आएगी तो क्या होगा, हम उसका विश्लेषण करेंगे.”

एससीएच/