पुणे, 11 मार्च . महाराष्ट्र के पुणे शहर के प्रसिद्ध डीवाई पाटिल कॉलेज में बम रखे जाने की खबर सामने आई, जो बाद में महज एक अफवाह साबित हुई. कॉलेज में बम होने की धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी.
दरअसल, कॉलेज प्रशासन को एक ईमेल के जरिए यह जानकारी मिली कि कॉलेज परिसर में बम रखा गया है. कॉलेज प्रशासन को जैसे ही यह जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वॉड की मदद से कॉलेज के हर एक क्लासरूम और परिसर की सघन तलाशी ली, लेकिन वहां किसी भी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अफवाह मात्र थी और कोई वास्तविक खतरा नहीं था.
यह घटना आकुर्डी स्थित डीवाई पाटिल कॉलेज में घटी, जहां छात्रों को बम रखने की अफवाह का पता चलने पर भय का माहौल बन गया था. इस समय कॉलेज में परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में इस तरह की अफवाह ने छात्रों और उनके परिवारों में चिंता और घबराहट पैदा कर दी थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी छात्रों को कक्षा से बाहर निकाला गया था.
रावेत पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी नितिन फटांगरे ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा, “मंगलवार सुबह करीब 8 बजे हमें कॉलेज प्रशासन से ईमेल के जरिए सूचित किया गया कि कॉलेज में बम रखा गया है. इसके बाद हमने तत्काल कॉलेज का दौरा किया और हर एक क्लास की जांच की, लेकिन कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली. यह केवल एक अफवाह थी.”
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि छात्रों के परिवारों को इस अफवाह के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
आपको बताते चलें, स्कूलों और कॉलेजों समेत अन्य संस्थानों में बम होने की धमकी भरे ईमेल पहले भी कई बार मिल चुके हैं. लेकिन, जांच के बाद ये धमकी भरे ईमेल महज एक अफवाह साबित हुए हैं.
–
पीएसके/एबीएम