बीजिंग, 11 मार्च . 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के तीसरे पूर्णाधिवेशन का तीसरा “प्रतिनिधि रास्ता” शीर्षक संवाददाता सम्मेलन पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में आयोजित हुआ. इसमें एनपीसी की प्रतिनिधि और चीन के हनान प्रांत की नानयांग यामिंग कृषि एवं पशुपालन कंपनी की महाप्रबंधक चाओ चाओ ने चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के संवाददाता के साथ बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक युवा के रूप में, जिसने 4,000 से अधिक गायों को पालने के लिए अपने गृहनगर लौटकर व्यवसाय शुरू किया, यह निर्णय आवेग में नहीं लिया गया था. विश्वविद्यालय जाने वाले चीनी युवाओं की इस पीढ़ी का उद्देश्य अपने पिछड़े गृहनगर को छोड़ने के बजाय अपने गृहनगर में वापस आकर इस स्थल के पिछड़ेपन को बदलना है.
चाओ चाओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को युवा लोगों की जरूरत है, जबकि कृषि को युवा लोगों की जरूरत है. युवाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्र और कृषि दोनों ही बहुत संभावना वाले क्षेत्र हैं. पहाड़ों की गहराइयों से जन वृहद भवन तक चलना, ग्रामीण इलाकों को एक खूबसूरत घर बनाना, कृषि को एक आशाजनक उद्योग बनाना और खेती को एक आकर्षक पेशा बनाना, एनपीसी की प्रतिनिधि के रूप में उसके सबसे सरल कार्य निर्देश हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/