नई दिल्ली, 11 मार्च . होली के पर्व और जुमे को लेकर जारी सियासत थमती नजर नहीं आ रही है. संभल के सीओ के बयान के बाद यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने नसीहत दी है कि जिनको रंगों से दिक्कत है, वे हिजाब की तरह तिरपाल ओढ़कर निकलें. रघुराज सिंह के बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वह देश को न भटकाएं, अपना काम करें.
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने से बात करते हुए कहा, “मैं उत्तर प्रदेश के मंत्री से कहूंगा कि थोड़ा काम कर लीजिए मंत्री जी, जनता ने आपको काम करने के लिए चुना है. इन फालतू की चीजों में वह देश को न भटकाएं और खुद भी न भटकें, उन्हें अपना काम करना चाहिए.”
संदीप पाठक ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोटर मैनिपुलेशन का उठाए जाने पर कहा, “वोटर मैनिपुलेशन का मुद्दा बहुत ही गंभीर विषय है. मैं देश की जनता और इलेक्शन कमीशन के सामने एक सवाल रखना चाहता हूं कि क्या सभी का एपिक नंबर यूनिक नहीं होना चाहिए? क्या ऐसा होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी वही एपिक नंबर हो? क्या डुप्लीकेसी होनी चाहिए? अगर इलेक्शन कमीशन को लगता है तो मेरा मानना है कि ये दुर्भाग्य की बात है.”
उन्होंने आगे कहा, “क्या चुनाव से कुछ दिन पहले तक वोटिंग लिस्ट में नामों को डाला जाना चाहिए? क्या यह प्रक्रिया इतनी सरल होनी चाहिए कि किसी का भी नाम कटवा लो और किसी दूसरे का नाम जुड़वा लो? अगर यही प्रक्रिया चलती रही तो इलेक्ट्रोरल फ्रॉड असंभव नहीं है, जिसको करना होगा या फिर जिसकी नीयत में खोट है, वह सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करके ऐसा कर सकते हैं. प्रजातंत्र के लिए यह एक गंभीर मामला है.”
गोवा और गुजरात के चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने के सवाल पर संदीप पाठक ने कहा, “हमने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और अभी भी हम उसी स्टैंड पर कायम हैं कि अकेले चुनाव लड़ेंगे.”
–
एफएम/