मॉरिशस पहुंचते ही भोजपुरी अंदाज में दिखे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

पोर्ट लुईस, 11 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका खास अंदाज में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक भोजपुरी म्यूजिक ग्रुप ‘गीत गवई’ का शानदार प्रदर्शन किया गया. महिलाओं ने उनके सामने भोजपुरी में लोकगीत गाकर उनके स्वागत को और खास बना दिया.

‘गीत गवई’ मॉरीशस में भारतीय प्रवासियों के लिए गहरा सांस्कृतिक महत्व रखता है. यह संगीत पारंपरिक रूप से महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया जाता है और मॉरीशस में भारतीय मूल के समुदाय के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, जिसका भारत से गहरा संबंध है. इस बहुमूल्य संगीत परंपरा को दिसंबर 2016 में यूनेस्को द्वारा मान्यता दी गई थी, जब इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भोजपुरी में एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ”मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल. सबसे खास रहल गहिरा सांस्कृतिक जुड़ाव, जवन गीत-गवई के प्रदर्शन में देखे के मिलल. ई सराहनीय बा कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आजुओ फलत-फूलत बा और मॉरीशस के संस्कृति में अबहियो जीवंत बा.”

इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी एक्स पर एक वीडियो शेयर कर भोजपुरी में पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मॉरिशस पहुंच गए हैं. आज (मंगलवार) सुबह एयरपोर्ट पर उनका स्वागत काफी धूमधाम से किया गया. मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम समेत अन्य अधिकारियों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. इससे पता चलता है कि भारत और मॉरिशस का रिश्ता कितना अटूट है.

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले वह मॉरिशस के इतिहास के दो अग्रणी नेताओं शिवसागर रामगुलाम और अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद मॉरिशस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बैठक होगी.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी के सम्मान में मॉरिशस के राष्ट्रपति ने राजकीय भोज का आयोजन किया है. इसके बाद पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी और नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच मंगलवार शाम को वार्ता होगी. मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के सम्मान में रात्रिभोज रखा है.

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार का दिन काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि 12 मार्च को मॉरिशस अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

डीएससी/एकेजे