अबू आजमी ने छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी

मुंबई, 11 मार्च . मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने पर विवादों में घिरे समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने मंगलवार को छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी.

सपा विधायक अबू आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छत्रपति संभाजी महाराज को फोटो पोस्ट किया. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “स्वराज्य के दूसरे छत्रपति, पराक्रमी योद्धा एवं वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि.”

जानकारी के अनुसार, छत्रपति संभाजी महाराज मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक थे. इनके पिता का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज था. 14 मई 1657 को जन्में छत्रपति संभाजी महाराज ने पिता की मृत्यु के बाद 1681 में मराठा साम्राज्य की बागडोर संभाली थी. वे अपनी वीरता, युद्ध कौशल और हिंदू स्वाभिमान के लिए जाने जाते हैं.

बता दें कि हाल ही में सपा विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनकी आलोचना की. हालांकि, अबू आजमी ने विवाद बढ़ने पर अपने बयान को वापस ले लिया था. इसके बावजूद उन्हें मौजूदा विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया था. सपा नेता ने मौजूदा सत्र से निलंबन को राजनीति से प्रेरित बताया था.

सपा नेता ने वीडियो बयान में कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष ने मुझे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया. मुझे ताज्जुब हुआ कि मैंने विधानसभा के अंदर कोई गलत बात नहीं की थी. वहीं, बाहर हमने किसी महापुरुष के बारे में अपशब्द नहीं कहे. मैंने केवल इतिहास में वर्णित बातों का संदर्भ दिया था. इसके बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने हमें निलंबित कर दिया, जिसका हमें अफसोस है.

एफजेड/