विचारों से कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है : मोहन लाल बडोली

नूंह, 10 मार्च . हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली सोमवार को नूंह पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बूढ़ी हो चुकी है. ताकत और विचारों से कांग्रेस पार्टी में दम नहीं है. कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे देश में सिमट रही है और बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी का अंत भी हो जाएगा.

नूंह जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश भाजपा चीफ ने हरियाणा निकाय चुनाव, भाजपा संगठन का विस्तार सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति और नीयत दोनों अलग है. कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. हरियाणा में 12 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का संगठन नहीं बना है. हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब तक हरियाणा कांग्रेस अपना विधायक दल का नेता नहीं चुन पाया है. वह शासन चलाने की बात कैसे कर सकते हैं.

हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी. हरियाणा में भी यह करिश्मा तीसरी बार हुआ. निकाय चुनाव में भी भाजपा भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है. परिणाम आने के बाद हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी. तीन गुणा गति के साथ विकास के कार्य किए जाएंगे. गरीब कल्याण की योजनाएं गरीबों के घर तक पहुंचाने का काम सरकार करेगी. हरियाणा में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों से मजबूत हुई है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा की जनता ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने के दौरान भाजपा को आशीर्वाद दिया. चुनाव के दौरान देखने में मिली कि बहुत सारे भाजपा के लोग दूसरे दल में शामिल हो गए. भाजपा के खिलाफ प्रचार किया गया. अब वह भाजपा में दोबारा वापसी चाहते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पार्टी ने जिन भी कार्यकर्ता, नेता को 6 साल के लिए निष्कासित किया है वह केंद्र की बिना स्वीकृति के भाजपा में नहीं आ सकते हैं.

प्रदेश में संगठन के विस्तार पर भाजपा स्टेट चीफ ने कहा कि निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद जल्द ही जिला स्तर पर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जागरूक हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि कहीं भी भ्रष्टाचार न हो. यह हमारी सरकार के साथ-साथ हमारे कार्यकर्ताओं का भी विजन है. राज्य में सरकार और संगठन के बीच मजबूत समन्वय है और यह उसी तालमेल का नतीजा है.”

डीकेएम/जीकेटी