नई दिल्ली, 10 मार्च . दिल्ली में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. आप के नेता और कोंडली विधानसभा से विधायक कुलदीप कुमार ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार आने के बावजूद कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.
उन्होंने गाजीपुर में सरेआम एक युवक की हत्या को इस बिगड़ती स्थिति का उदाहरण बताया. सोमवार सुबह पांच बजे पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. कुलदीप कुमार ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है.
उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली पुलिस और मुख्यमंत्री के साथ संयुक्त बैठक करने के बावजूद अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. भाजपा सरकार के रहते दिल्ली में रोज हत्या, लूट और चोरी जैसी वारदातें हो रही हैं.”
कुलदीप कुमार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बढ़ते अपराधों के बावजूद भाजपा सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा, “सीएम रेखा गुप्ता और भाजपा का पूरा ध्यान सिर्फ अरविंद केजरीवाल को गाली देने में लगा है, जबकि दिल्ली में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है.”
आप नेता ने कहा कि वह दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगेंगे. उन्होंने कहा, “मैं कोंडली विधानसभा के लोगों के साथ सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात करूंगा और उनसे राजधानी की कानून-व्यवस्था को सुधारने की मांग करूंगा. इसके लिए मैं उन्हें पत्र भी लिखूंगा.”
कुलदीप कुमार ने भाजपा से सवाल किया कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है? उन्होंने कहा कि गाजीपुर में युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित माहौल देने में नाकाम रही है.”
कुलदीप कुमार ने कहा कि अगर सरकार जल्द ठोस कदम नहीं उठाती, तो आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.
–
पीकेटी/एएस