आईफा में सेलेब्स ने मनाया टीम इंडिया की जीत का जश्न, कार्तिक आर्यन की भविष्यवाणी हुई सच

मुंबई, 10 मार्च . रविवार का दिन मनोरंजन और खेल जगत दोनों के लिए बेहद खास रहा. एक तरफ जयपुर में आईफा का आयोजन हुआ तो दूसरी ओर भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. आईफा में कार्तिक आर्यन के साथ ही अन्य सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया.

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने सबसे पहले टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने आईफा के ग्रीन कार्पेट पर कहा, “इंडिया जीतने वाली है.”

अभिनेता कुणाल खेमू ने टीम इंडिया की जीत का खास अंदाज में जश्न मनाया. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “हम जश्न मनाने के लिए और क्या कर सकते हैं? ये उन लोगों का समय है, जिन्होंने शानदार खेल खेला है.”

प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा, “भारतीय जन्मजात चैंपियन होते हैं.” उन्होंने फिल्म ‘आर्टिकल 376’ के अपने गीत ‘दुआ’ से “रह जाएगी यहां, तेरी मेरी दास्तान. ये हमारा हिंदुस्तान रहेगा सदा.” लाइन को भी गाया.

अभिनेता राजपाल यादव ने भी टीम इंडिया को उनकी जीत पर बधाई दी. अभिनेता जायद खान ने कहा, “टीम इंडिया को हराने की ताकत किसी में नहीं है. टीम अजेय है.”

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा, “टीम इंडिया को जीतते हुए देखकर बहुत खुशी हुई और हम यहां आईफा में जीत का जश्न मना रहे हैं.”

अभिनेता अली फजल ने कहा, “भौकाल ही मचा दिया, शानदार प्रदर्शन. रोहित ने बेहतरीन खेल दिखाया. अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा, “हमने 10 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.”

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनने पर अन्य कई सितारों ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को पोस्ट शेयर कर बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर की. भारत की जीत पर अभिनेता वरुण धवन, नेहा धूपिया, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अजय देवगन, आफताब शिवदसानी, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, राम चरण, ममूटी समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री जश्न में डूबी नजर आई.

एमटी/एएस