कठुआ, 9 मार्च . जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में झरने के पास तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. तीनों 5 मार्च से लापता थे. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए घटना पर चिंता और दुख व्यक्त किया है.
दर्शन सिंह (40), योगेश सिंह (32) और वरुण सिंह (15) गत 5 मार्च को बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में एक शादी समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे. उन्हें खोजने के लिए कठुआ जिले के लोहाई मल्हार इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षा बलों द्वारा ड्रोन और जमीनी गश्त की मदद से शवों को बरामद किया गया. अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
अधिकारियों ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया, क्योंकि इलाका ढलान वाला था. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच जारी है, क्योंकि शवों पर चोट के कोई निशान नहीं थे. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह पता चलेगी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार रात जारी बयान में कहा, “6 मार्च को मल्हार थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक परिवार के तीन सदस्य, जो मरहून से सुराग जा रही बारात का हिस्सा थे, 5 मार्च को लापता हो गए थे.
“पुलिस, सेना, सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विलेज डिफेंस गार्ड ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. शवों को शनिवार को एक झरने से बरामद किया गया. जांच जारी है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों का एक बोर्ड बनाया गया है.”
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों, योगेश, दर्शन और वरुण चचेरे भाई बताए जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जिला कठुआ के बनी क्षेत्र में तीन युवकों की आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या अत्यंत दुखद होने के साथ-साथ एक बड़ी चिंता का विषय है. इस शांतिपूर्ण क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने के पीछे गहरा षड्यंत्र दिखाई देता है. इस विषय में संबंधित अधिकारियों से हमारी चर्चा हुई है. केंद्रीय गृह सचिव स्वयं जम्मू पहुंच रहे हैं ताकि स्थिति का मौके पर जायजा लिया जा सके. मुझे विश्वास है, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और लोगों का विश्वास मजबूत बना रहे.”
–
एकेएस/एकेजे