नोएडा, 7 मार्च . पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाश चोरी की दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालिंदी कुंज की तरफ आ रहे हैं.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कालिंदी कुंज हाईवे पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की. इसी दौरान अपाचे और केटीएम बाइक पर सवार तीन बदमाशों को देखा गया. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने बिना रुके बैरियर पार कर नाले की पटरी की तरफ भागने की कोशिश की.
पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों को चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों बदमाश घायल हो गए.
घायल बदमाशों की पहचान इरशाद, नसीम और सुमित के रूप में हुई है. इन बदमाशों के कब्जे से पांच मोबाइल, दो चोरी की मोटरसाइकिल, तीन तमंचे, तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल लूटते थे. उन्होंने कई मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था. इनसे बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी की है.
एक घटना के बारे में बदमाशों ने बताया कि 25 फरवरी को सेक्टर-19 नोएडा स्थित बारातघर के पास एक व्यक्ति से वनप्लस कंपनी का मोबाइल छीना था, जिसमें 2,500 रुपए कवर में रखे थे. उन्होंने जनवरी में सेक्टर-58 नोएडा से भी एक व्यक्ति से सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीना था.
पुलिस ने बताया कि इरशाद, शास्त्री पार्क, दिल्ली (21) में रहता है. वह बिहार के सुपौल का मूल निवासी है. जबकि, नसीम (22) और सुमित (21) दिल्ली के शास्त्री पार्क के निवासी हैं.
–
पीकेटी/एबीएम