गाजियाबाद, 7 मार्च . गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप का शिकार बनाकर झूठे रेप केस में फंसाने और परिजनों को डराकर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि पिंकी, अनुज कसाना और सोनू कसाना ने मिलकर साजिश रची और उसके पति को हनी ट्रैप में फंसा लिया. इसके बाद झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी और 2 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की. पीड़ित के परिजनों को भी धमकाया गया.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. घटना की गहनता से जांच करने के लिए टीम का गठन किया गया. इसी बीच पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी अनुज कसाना को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अनुज कसाना गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के शकलपुरा का रहने वाला है. उसकी उम्र लगभग 29 वर्ष है.
पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि आरोपी ने पीड़ित और उसके परिजनों से फोन के जरिए संपर्क किया था और 2 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की थी. इस मामले में पुलिस को ऑडियो साक्ष्य भी मिले हैं.
पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार अनुज कसाना और सोनू कसाना ने पीड़ित के बेटे और भतीजे को अपने घर बुलाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी. इसके साथ ही समझौता करने के नाम पर दो करोड़ रुपए मांगे थे.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी लगातार पीड़ित के संपर्क में था. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी अनुज कसाना के खिलाफ दिल्ली के आनंद विहार थाना में अपहरण और गाजियाबाद में आर्म्स एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अब अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है.
–
पीकेटी/एबीएम