हम इस देश के हिंदुओं को जगाने आए हैं : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

गोपालगंज, 6 मार्च . बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को बिहार के गोपालगंज पहुंचे. यहां उनकी पांच दिवसीय कथा गुरुवार शाम शुरू हो गई.

रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम यहां अपने लिए नहीं, देश के हिंदुओं को जगाने आए हैं. हमारी कोई निजी लड़ाई नहीं है, हम इस दुनिया में रहने वाले 150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारे मन में पीड़ा चलती है, इसी के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं.

उन्होंने कहा, “65 से ज्यादा इस्लामिक देश हैं, 95 से ज्यादा ईसाई देश हैं. एक देश यहूदियों का है, एक देश बौद्धों का है. किसी भी देश से मुसलमानों को निकाला जाएगा तो 65 से ज्यादा देश बांह फैलाकर उनका स्वागत करेंगे. किसी भी देश से ईसाइयों को निकाला जाएगा तो 95 से अधिक देश दोनों हाथ फैलाकर उनका स्वागत करेंगे. किसी भी देश से यहूदियों को निकाला जाएगा तो इजरायल स्वागत करेगा.”

उन्होंने कहा कि दुनिया में 150 करोड़ हिंदुओं को उन देशों से निकाला जाएगा तो हिंदू कहां जाएंगे? सबकी व्यवस्था है, लेकिन हमारे हिंदू भाइयों की व्यवस्था कहां है? जिनको हमारे बिहार आने से दिक्कत है, पहली बात तो यह कि हम एक रोटी खाए हैं.

उन्होंने कहा, “हमारा आपसे विवाद क्या है, जो आप हमें रोकते हैं? क्या हम किसी पार्टी के लिए वोट मांगते हैं? हम पूरे देश में जा रहे हैं और हमारा एक ही उद्देश्य है कि जब तक हमारे शरीर में प्राण हैं, तब तक हम हिंदुओं के पक्ष में बोलेंगे और उन्हें एकजुट करके ही रहेंगे. हम भारत को बंटने नहीं देंगे. हम हिंदुओं को घटने नहीं देंगे. जिनको हमारे बिहार आने से बुरा लग रहा है, जिन्होंने जो भी कहा है, उनको प्रणाम.”

उन्होंने कहा कि आज से हम पांच दिन तक यहां कथा कहेंगे. यदि आप हमें रोकोगे तो हम यहां फिर कथा कहेंगे, फिर भी रोकोगे तो फिर कथा कहेंगे, फिर रोकोगे तो यहां मठ बनाएंगे. फिर रोकोगे तो यहां मकान बनाएंगे. हम हमेशा बोलते हैं, ‘छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.’ हम किसी का बुरा नहीं करते. आठ मार्च को दिव्य दरबार भी लगाएंगे.

एमएनपी/एबीएम