गाजियाबाद, 6 मार्च . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना की पुलिस टीम ने लापता किशोर की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल खून से सना चाकू और ईंट बरामद की गई है.
पुलिस ने बताया है कि 4 मार्च को साहिबाबाद थाने में वकील अल्वी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 3 मार्च को उनका पुत्र रिहान (13) दोपहर करीब 2 बजे नमाज पढ़ने गया था, जो वापस नहीं आया. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी. 5 मार्च को पुलिस टीम ने मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या को अंजाम देने वाले दो नाबालिगों को हिरासत में लिया. उनकी निशानदेही पर रिहान का शव और हत्या में इस्तेमाल चाकू और ईंट, मृतक की टोपी, चप्पल आदि सामान बरामद किए गए.
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि कैलाशवती स्कूल में कक्षा-9 में पढ़ने वाला रिहान करीब डेढ़ वर्ष से एक लड़की से बात करता था और पिछले 8-10 माह से चौधरी विशन सिंह स्कूल रामनगर अर्थला में कक्षा 10 में पढ़ने वाला नाबालिग आरोपी भी उसी लड़की से इंस्टाग्राम पर बात करने लगा.
इस बारे में नाबालिग आरोपी ने रिहान को बताया और उसको समझाया कि वो उस लड़की से बात न करे, लेकिन रिहान नहीं माना और उस लड़की से बातचीत करता रहा, इसी बात को लेकर नाबालिग आरोपी ने रिहान को रास्ते से हटाने को ठान लिया.
नाबालिग आरोपी ने अपने एक साथी को पूरी बात बताई. उसका साथी आदर्श जूनियर हाई स्कूल अर्थला मोहन नगर में कक्षा 7 में पढ़ता है. दोनों ने मिलकर रिहान को जान से मारने की साजिश रची. इसके मुताबिक, 3 मार्च को नाबालिग आरोपी का दोस्त चाकू लेकर आ गया और दोनों मिलकर करीब 2 बजे नमाज के बाद रिहान को अपने साथ गए और रिहान की हत्या कर दी. हत्या कर उसके शव को प्लास्टिक के कट्टे से छिपा दिया. वहीं, रिहान के मोबाइल को स्विच ऑफ कर हिंडन नदी में फेंक दिया.
–
पीकेटी/