बेंगलुरु, 6 मार्च . भाजपा नेता सी.टी. रवि ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रवादी पार्टी नहीं, बल्कि “अपराधियों को संरक्षण देने वाली” पार्टी है.
सी.टी. रवि ने मैसूरु के उदयगिरि थाने के बाहर मंगलवार को हुए हमले के संदर्भ में आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार हमलावरों को बचाने की कोशिश कर रही है. यह सब कुछ इसलिए हुआ है, क्योंकि कांग्रेस कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में नाकाम साबित हो रही है.
उन्होंने घुसपैठियों के संदर्भ में कहा कि हमें इसे किसी पार्टी विशेष से जुड़े मुद्दे के रूप में नहीं देखना चाहिए, इसे देश के खतरे के रूप में देखना चाहिए, क्योंकि जिस तरह से घुसपैठियों की संख्या बढ़ती जा रही है, यह देश की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए खतरा है.
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानियों के अलावा बांग्लादेशी भी बड़ी संख्या में यहां घुसपैठिए बनकर रह रहे हैं. ऐसे में इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो आगामी दिनों में हमारे लिए चुनौती पैदा हो जाएगी. इससे देश को खतरा पैदा हो जाएगा. यह राजनीति से नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, जिस पर कार्रवाई करने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा.
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार हर चीज की कीमत दोगुनी कर चुकी है. प्रदेश में महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है, जिससे यहां के लोगों का जीना दुभर हो चुका है, लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में सभी वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं जिससे आम जनता का जीना मुहाल हो चुका है. उन्होंने कहा, “राज्य सरकार चाहे तो ऑक्सीजन के दाम भी बढ़ा दे. इसके बाद प्रदेश में लोगों को सांस लेने के लिए भी शुल्क अदा करना होगा. लेकिन, राहत की बात यह है कि यह सरकार के बस में नहीं है.” उन्होंने कहा कि यदि सरकार के बस में हो, तो वह ऑक्सीजन पर भी शुल्क लगा चुकी होती.
भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में लोग इस सरकार की कार्यशैली से त्रस्त हो चुके हैं. अब इस सरकार को अपनी कार्य संस्कृति बदलनी होगी और लोगों के हितों को तवज्जो देना होगा. लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम उठाती हुई नजर नहीं आ रही है.
उन्होंने तमिलनाडु में जारी भाषा विवाद पर कहा कि पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय से ही देश में त्रिभाषा प्रणाली लागू है. कुछ लोग राजनीति करने की ताक में बैठे रहते हैं. हम सभी ने देखा कि किस तरह से भाषा के नाम पर लोगों को तमिलनाडु में भड़काया गया.
उन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण मिलने के संदर्भ में कहा कि ऐसी बातें करने वाले गैर संवैधानिक राजनीतिक दल हैं, क्योंकि डॉ. अंबेडकर संविधान में स्पष्ट कर चुके हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
–
एसएचके/एकेजे