मथुरा, 6 मार्च . उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरसाना में अभी से होली का खुमार देखने को मिल रहा है. देशभर से राधारानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं. इस बीच, बरसाना के श्रीजी महल में श्रद्धालुओं ने होली खेली और होली के गीतों पर झूमते भी दिखाई दिए.
इस साल देशभर में होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन मथुरा और बरसाना पर होली का रंग अभी से चढ़ गया है. हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल के साथ होली खेली. श्रद्धालुओं ने बताया कि ब्रज की होली अलौकिक है, इसलिए वे यहां होली मनाने आए हैं.
हरियाणा के फरीदाबाद से आए एक श्रद्धालु ने से कहा, “मैं बरसाना कई बार आ चुका हूं, लेकिन होली के अवसर पर यह दूसरा मौका है, जब राधारानी के दर्शन का अवसर मिला है. हर बार यहां आकर अच्छा ही लगता है.”
श्रद्धालु राधिका ने कहा, “मैं छठी बार यहां होली खेलने आई हूं और आज भी ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं यहां पहली बार आई हूं. मेरा मानना है कि जो यहां होली खेलने आएगा, वह यहां के पलों को कभी भुला नहीं पाएगा. मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे एक बार ब्रज की होली जरूर खेलें.”
श्रद्धालु महेश पांडे ने बताया, “मैं दिल्ली से यहां होली खेलने आया हूं. बरसाना आकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है, यहां का अहसास ही बहुत खास है.”
झारखंड से आए सिद्धार्थ मुखी ने कहा, “मैं पहली बार यहां होली खेलने आया हूं. मेरे लिए यहां आकर होली खेलना सपना पूरा होने जैसा है.”
उल्लेखनीय है कि बरसाना में शुक्रवार को लड्डू होली खेली जाएगी. इस होली को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे. वह रोपवे से मंदिर पहुंचेंगे और श्रीजी महल में राधारानी के दर्शन कर लड्डू होली खेलेंगे.
–
एफएम/एकेजे