भोपाल, 6 मार्च . मध्य प्रदेश में वर्तमान में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. वहीं, साइबर ठग छात्रों को पेपर का झांसा देकर ठगी करने में जुटे हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने छिंदवाड़ा और भिंड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
भोपाल पुलिस की अपराध शाखा के अतिरिक्त डीसीपी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं चल रही हैं. साइबर अपराधी छात्रों को झांसा देते हैं और टेलीग्राम ग्रुप पर विभिन्न विषयों के पर्चे को साझा किए जाते हैं. ऐसे साइबर अपराधियों पर कई माह से क्राइम ब्रांच की नजर थी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक छिंदवाड़ा का दीपांशु कोरी और दूसरा भिंड का शिवम यादव है.
उन्होंने को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपियों ने टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर ग्रुप बनाया है. इसके जरिए छात्रों को 10वीं और 12वीं का पेपर देने का झांसा देकर लूट रहे हैं. इसी आधार पर पुलिस ने कई टेलीग्राम ग्रुप खंगाले. इन ग्रुपों से पुलिस अधिकारी जुड़े. कई बार यह भी सामने आया है कि इस ग्रुप में कोई एक्टिविटी नहीं होती, कई बार ग्रुप पर लंबे समय तक नजर रखी जाती है. इस दौरान एक बात साफ हुई कि हर ग्रुप का सदस्य अपने मुताबिक सामग्री डालता है.
उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार नजर रखती है और यह जानने की कोशिश की जाती है कि राशि का भुगतान कैसे किया जा रहा है. इन टेलीग्राम ग्रुप में एक लाख तक सदस्य थे. इसमें जुड़े लोगों से पैसे की मांग की गई. हर प्रश्न पत्र के एवज में एक हजार या उससे ज्यादा रुपए की वसूली की जाती है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने 15 लाख रुपए इकट्ठे किए. इसी बीच पुलिस की कार्रवाई के दौरान छिंदवाड़ा और भिंड के आरोपी गिरफ्त में आए. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल, दो सिम कार्ड जब्त किए. अब तक चार टेलीग्राम ग्रुप पर कार्रवाई की गई है. पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट्स की जांच भी कर रही है.
–
एसएनपी/एबीएम