नई दिल्ली, 6 मार्च . घरेलू कंपनी सीडीआईएल सेमीकंडक्टर्स और पावर सिस्टम्स एवं आईओटी में वैश्विक सेमीकंडक्टर कंपनी इन्फिनियन टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को भारत के तेजी से बढ़ते चिप मार्केट में रणनीतिक सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
सरकार देश को सेमीकंडक्टर सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. यह साझेदारी भारत में स्थानीय उत्पादन को बढ़ाने और आयात को कम करने के लक्ष्य का समर्थन करती है.
इस सहयोग के माध्यम से, इन्फिनियन सीडीआईएल को उच्च प्रदर्शन वाले बेयर डाई वेफर्स की आपूर्ति करेगा, जिसे भारतीय ग्राहकों के मुताबिक डिस्क्रीट और मॉड्यूल सेमीकंडक्टर उत्पादों में पैक किया जाएगा. इसका उद्देश्य भारत की घरेलू क्षमताओं और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला स्थिति को मजबूत करना है.
सीडीआईएल के अध्यक्ष पंकज गुलाटी ने कहा, “यह साझेदारी भारत की क्षमता और पावर सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में हमारी विशेषज्ञता का प्रमाण है. इन्फिनियन की विश्व स्तरीय वेफर तकनीक को सीडीआईएल की उन्नत ओएसएटी क्षमताओं के साथ एकीकृत करके, हम इनोवेशन और स्थानीयकरण में नए मानक स्थापित कर रहे हैं.”
इन्फिनियन टेक्नोलॉजीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक पावर सिस्टम्स, रिचर्ड कुनसिक ने कहा, “इस साझेदारी के माध्यम से हम ग्राहकों को अत्याधुनिक पावर सेमीकंडक्टर उत्पाद और समाधान प्रदान करेंगे, जो भारत में ई-मोबिलिटी, रिन्यूएबल एनर्जी और कम एनर्जी की खपत करने वाले उपकरणों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेंगे.”
दोनों कंपनियों की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि इन्फिनियन और सीडीआईएल दोनों मिलकर कई सेक्टरों की सेमीकंडक्टर की जरूरतों को पूरा करेंगे. इसमें ऑटोमोटिव और मोबिलिटी, पावर सेमीकंडक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी, इंडस्ट्रीयल और कंज्यूमर एप्लीकेशन शामिल है.
सीडीआईएल 1964 से इसरो, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, एचएएल और बीईएल जैसे संगठनों के लिए उच्च विश्वसनीयता वाले सेमीकंडक्टर उपकरणों का निर्माण कर रहा है.
भारत ने बीते कुछ वर्षों में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में काफी सफलता हासिल की है. देश में पांच सेमीकंडक्टर प्लांट अंडर कंस्ट्रक्शन में हैं. पहला ‘मेड इन इंडिया’ चिप 2025 में आने की उम्मीद है.
–
एबीएस/