मणिशंकर अय्यर जैसे लोग करते रहते हैं अनाप-शनाप बात : कांग्रेस नेता नसीम खान

मुंबई, 5 मार्च . पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शिक्षा पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेता नसीम खान ने बुधवार को न्यूज एजेंसी से खास बात की. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर जैसे लोग अनाप-शनाप बात करते रहे हैं, इस पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल अध्यक्ष अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक व्यक्ति के साथ बातचीत के दौरान दिए गए बयान का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है.

इस वीडियो में मणिशंकर अय्यर कांग्रेस नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ल‍िए कहते हैं क‍ि ‘एक एयरलाइन पायलट’ और ‘दो बार फेल’ होने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. ऐसा कहकर मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके मनोभाव उस समय ऐसे नजर आ रहे हैं, मानो वह राजीव गांधी की राजनीतिक योग्यता का मखौल उड़ा रहे हों.

वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने और उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के पूरे बजट सत्र से निष्कासित करने को लेकर नसीम खान ने कहा, “महापुरुषों के नाम पर चाहे वो छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज और साहूजी महाराज या डॉ. भीमराव अंबेडकर हों. महापुरुषों के नाम और उनके इतिहास पर भाजपा जिस तरह से आज महाराष्ट्र के अंदर गंदी राजनीति कर रही है, उससे बचना चाहिए.”

बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करना सपा विधायक को भारी पड़ा. महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सदन के पटल पर अबू आजमी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने पारित कर दिया. इसके बाद अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. ये निलंबन मौजूदा सत्र के लिए है.

समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब वाले बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

एससीएच/