हरमनप्रीत की टीम के खिलाफ दीप्ति एंड कंपनी का लगभग करो या मरो का मुकाबला (प्रीव्यू)

लखनऊ,5 मार्च . रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत के बाद यूपी वारियर्ज को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब छह मैचों में उनके नाम सिर्फ चार अंक हैं और उनका नेट रन रेट (एनआरआर ) भी सभी टीमों में सबसे ख़राब है. ऐसे में यह मैच उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है. एक और हार से वह लगभग इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी.

पांच मैचों में छह अंक और पॉजिटिव एनआरआर के साथ एमआई फिलहाल अच्छी स्थिति में है. हालांकि उनकी अपनी चिंताएं हैं. यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने पांच पारियों में 14.60 की औसत और 5.03 के रन रेट से सिर्फ 73 रन जोड़े हैं. तीन बार तो ऐसा हुआ है कि 10 रन से पहले ही यह सलामी जोड़ी टूट गई है. मैथ्यूज ने जरूर दो मैच पहले एक अर्धशतक लगाया है, लेकिन भाटिया ने पांच पारियों में 84.44 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 38 रन जोड़े हैं.

पिछले महीने बेंगलुरू में जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, तो नैट सीवर-ब्रंट ने नाबाद 75 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट भी लिए थे. उन्होंने इस सीजन तीन अर्धशतक लगाए हैं, जबकि यूपीडब्ल्यू के सभी बल्लेबाज मिलकर ही दो अर्धशतक लगा पाए हैं. यूपीडब्ल्यू को उनको रोकने का उपाय ढूंढ़ना होगा.

टीम न्यूज़

पिछला दो मैच हारने के बाद भी यूपीडब्ल्यू के अंतिम एकादश में बहुत कम बदलाव की संभावना है. हालांकि वे गौहर सुल्ताना की जगह अनुभवी राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में ला सकती हैं.

यूपीडब्ल्यू (संभावित) : 1 ग्रेस हैरिस, 2 किरण नवगिरे, 3 जॉर्जिया वॉल, 4 वृंदा दिनेश, 5 दीप्ति शर्मा (कप्तान), 6 श्वेता सहरावत, 7 उमा छेत्री (विकेटकीपर), 8 शिनेल हेनरी, 9 सोफ़ी एकलस्टन, 10 गौहर सुल्ताना/राजेश्वरी गायकवाड़, 11 क्रांति गौड़

यूपीडब्ल्यू के बल्लेबाजी लाइन अप में बाएं हाथ की बल्लेबाज को देखते हुए एमआई की टीम में बाएं हाथ की स्पिनर साइका इशाक की जगह ऑफ स्पिनर संस्कृति गुप्ता को मौका मिल सकता है.

एमआई (संभावित): 1 यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 2 हेली मैथ्यूज, 3 नैट सीवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 एमेलिया केर, 6 एस सजना, 7 अमनजोत कौर, 8 जी कमलिनी, 9 साइका इशाक/संस्कृति गुप्ता, 10 जी कलिता, 11 शबनिम इस्माइल

आरआर/