अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे का ‘आप’ ने किया बचाव, भाजपा बोली- वह राज्यसभा जाना चाहते हैं

नई दिल्ली, 5 मार्च . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर में विपासना के लिए पहुंच गए हैं. हालांकि, केजरीवाल के काफिले का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सवाल उठा रही है. इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) की नेता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर लोगों के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि भाजपा को ऐसे भ्रम फैलाना और झूठे आरोप लगाना अब बंद कर देना चाहिए. खुद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को खतरा है, इसलिए उन्हें (केजरीवाल) जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई. मगर अब वे खुद ही इस बात पर राजनीति कर रहे हैं, जो गलत है. भाजपा को उन वादों पर फोकस करना चाहिए, जो वादा उन्होंने दिल्ली की जनता से किया था.”

उन्होंने कहा, “पंजाब में उनकी (भाजपा) तिलमिलाहट इसलिए है, क्योंकि भाजपा और अकाली दल की सरकार ने ड्रग्स का धंधा बढ़ने दिया. इस वजह से पंजाब को ‘उड़ता पंजाब’ भी कहा जाने लगा. आम आदमी पार्टी ने राज्य में ड्रग्स के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है और इसी बात से तीनों दलों को बहुत ही तिलमिलाहट है.”

संदीप दीक्षित द्वारा अरविंद केजरीवाल के विपासना की तुलना अय्याशी से करने पर प्रियंका कक्कड़ ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “संदीप दीक्षित की भाषा बहुत ही गलत है. अगर उन्होंने (संदीप दीक्षित) ऐसा कहा है तो उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था, बल्कि उनको मंथन करना चाहिए कि दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस की स्थिति क्या है.”

पंजाब के भाजपा नेता प्रीतपाल सिंह ने अरविंद केजरीवाल के काफिले को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल पंजाब में विपासना करने और ध्यान लगाने आए हैं. मगर उनके साथ जो 50 गाड़ियां पंजाब पुलिस की चल रही हैं, उससे पता चलता है कि वह ध्यान तो नहीं लगा रहे, बल्कि वीआईपी कल्चर की सुविधाओं का लाभ पाने के लिए वह पंजाब आए हैं, क्योंकि उनको दिल्ली की जनता ने हराया और विधायक भी नहीं बनाया.”

उन्होंने कहा, “केजरीवाल पंजाब के रिसोर्स को लूटने के लिए यहां आए हैं. उनके मन में पंजाब से राज्यसभा सांसद चुने जाने की इच्छा है, इसलिए राज्यसभा सांसद को लुधियाना से विधायकी का टिकट दिया है. जो व्यक्ति कहता था कि मैं न गाड़ियां लूंगा, न बंगला और न ही सुरक्षा लूंगा, वह व्यक्ति जब पंजाब आता है तो उसके काफिले में मुख्यमंत्री से भी ज्यादा अमला चलता है. पंजाब के खजाने की हो रही इस लूट का हम विरोध करते हैं.”

एफएम/