मुंबई, 5 मार्च . समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब अबू आजमी ने अपना बयान वापस ले लिया है, तो इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए.
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने बुधवार को से कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि हम सभी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए, क्योंकि हमारा देश विविधता में एकता वाला देश है. यहां हर धर्म और हर जाति के महान नेता हुए हैं, उनके बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी करना गलत होगा. अबू आजमी ने अपना बयान वापस लिया है, मैं उसकी सराहना करता हूं.”
उन्होंने कहा, “अबू आजमी महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले 25 साल से सदस्य हैं. वह कोई कल के नेता नहीं हैं. हालांकि, विपक्ष ने पिछले तीन महीनों के दौरान धनंजय मुंडे से लेकर माणिकराव कोकाटे तक का मुद्दा उठाया था. इसके बाद धनंजय मुंडे पर कार्रवाई भी की गई, मगर अचानक से ये (अबू आजमी) मामला सामने आता है. मुझे लगता है कि दाल में कुछ काला है.”
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, “भारतीय टीम हमेशा ही देशवासियों को गौरवान्वित करती है. मैं टीम इंडिया को बधाई देता हूं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली से लेकर हार्दिक पांड्या तक ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम फाइनल जीतकर चैंपियन बनेगी.”
उल्लेखनीय है कि मुगल शासक औरंगजेब को लेकर दिए बयान के बाद अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के जारी पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उनके विधानसभा परिसर में आने पर भी पाबंदी लगाई गई है.
अबू आजमी ने कहा था, “औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब ने अपने शासनकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया. औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है.”
–
एफएम/एकेजे