अनिल कपूर ने रिया को बताया नंबर वन क्रिएटिव फीमेल प्रोड्यूसर, सोनम बोलीं- ‘हैप्पी बर्थडे बेस्टी’

मुंबई, 5 मार्च . अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं रिया की बहन सोनम कपूर ने उन्हें ‘बेस्टी’ बताते हुए एक खूबसूरत संदेश लिखा.

रिया के 38वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया. अनिल ने रिया को न केवल क्रिएटिव फीमेल प्रोड्यूसर कहा बल्कि उनकी उपलब्धियों की सराहना भी की. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं रिया कपूर! मैं गर्व से कह सकता हूं कि आप आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की नंबर वन क्रिएटिव लेडी प्रोड्यूसर हैं, जो सफलता के साथ इसे साबित कर चुकी है. आज हमारे पास बिना किसी संदेह के देश की टॉप स्टाइलिस्ट हैं. आप संयमित, निडर, रचनात्मक और माफ कीजिए सबसे आलसी भी हैं.”

अनिल कपूर ने आगे कहा, “टाइमलेस कहानियों को कहने से लेकर स्टाइल को फिर से परिभाषित करने तक, आप यह सब अपने खास अंदाज में करती हैं. आप हमारे घर में रोशनी की तरह हैं, हमारी बातचीत को और मजेदार बनाती हैं और हम सबके दिलों में ढेरों खुशियां भर देती हैं. शाइन करती रहो लेडी बॉस…आई लव यू.“

वहीं, सोनम कपूर ने लिखा, “मेरी बहन, मेरी सबसे खास दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं. कड़ी मेहनत करो और भी ज्यादा मजे करो. तुम और बेहतर काम करो लव यू.”

अनिल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ पोस्ट शेयर किए, जिसमें रिया केक काटती नजर आईं.

रिया कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत साल 2010 में राजश्री ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आयशा’ से बतौर निर्माता शुरू किया था. इस फिल्म में उनकी बहन सोनम और अभय देओल मुख्य भूमिकाओं में थे. साल 2017 में रिया ने बहन सोनम के साथ मिलकर कपड़ों के ब्रांड रेसन को लॉन्च किया था.

रिया साल 2018 मे आई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का सह-निर्माण भी कर चुकी हैं, जिसमें सोनम कपूर के साथ करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, सुमित व्यास, विश्वास किनी, नीना गुप्ता सहायक भूमिकाओं में हैं.

एमटी/केआर