तेजस्वी यादव परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस दिखाएं : मनीष सिन्हा

पटना, 5 मार्च . बिहार भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का विधानसभा में मंगलवार को दिया गया भाषण निराशाजनक और राजनीतिक रूप से प्रेरित था.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में बिहार की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं दिया, बल्कि उन्होंने सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी की और व्यक्तिगत ओछी टिप्पणी की.

मनीष सिन्हा ने कहा कि राजद के स्थापना काल से ही लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस तेजस्वी को दिखाना चाहिए. वे प्रतिपक्ष के रूप में आम लोगों की समस्या को सदन में नहीं रखते हैं, सिर्फ बेतुकी दलील देते हैं.

उन्होंने एनडीए में परिवारवाद के आरोप को नकारते हुए कहा कि ये पूरी तरह निराधार और राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने दिलीप जायसवाल को विधिवत रूप से 17वें बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी.

उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल ने पहले बिहार भाजपा के कोषाध्यक्ष के रूप में काम किया है और उनके पास पार्टी के संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में बिहार भाजपा और मजबूत होगी और राज्य में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी जीत का परचम लहराएगी. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का नारा ‘बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार’ को सच करके दिखाएगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार की जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी पार्टी ने हमेशा बिहार के विकास और समृद्धि के लिए काम किया है. राज्य में सुशासन स्थापित है. जनता जंगलराज और परिवारवाद के पुरोधा को मौका नहीं देने वाली है. इस साल होने वाले चुनाव में एनडीए की जीत होगी.

एमएनपी/एबीएम