मुंबई, 5 मार्च . ‘पाताल लोक’ और ‘रॉकेट बॉयज’ में अपने काम से तारीफ बटोरने वाले अभिनेता इश्वाक सिंह ‘तुमको मेरी कसम’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने को तैयार हैं. अभिनेता ने कहा कि फिल्म का किरदार उन्हें उनके माता-पिता की प्रेम कहानी की याद दिलाता है.
इश्वाक ने फिल्म के संगीत की प्रशंसा करते हुए कहा, “इस फिल्म का संगीत मुझे जिंदगी के बिताए उन शानदार समय में वापस ले गया, जब संगीत के कई खूबसूरत अर्थ होते थे. मैं जो किरदार निभा रहा हूं, वह बहुत खास है. मेरा किरदार मुझे पुराने समय के रोमांस, प्रेम या मेरे माता-पिता की प्रेम कहानी की याद दिलाता है. यह मेरा पसंदीदा है, क्योंकि यह फिल्म की आत्मा को पूरी तरह से समेटे हुए है.”
‘तुमको मेरी कसम’ के ट्रेलर को हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया है, जिसमें आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के मुद्दे को उठाया गया है. किरदार आईवीएफ पर चर्चा करते नजर आए. इश्वाक के साथ अनुपम खेर, अदा शर्मा और अनुपम खेर अहम भूमिकाओं में हैं.
प्रसिद्ध इंदिरा आईवीएफ चेन के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित यह फिल्म प्रजनन की चुनौतियों और इसके इर्द-गिर्द व्याप्त गलत धारणाओं को दिखाती है. फिल्म मनोरंजन के साथ एक गंभीर विषय पर रोशनी डालती है.
फिल्म आईवीएफ और प्रजनन संबंधी संवेदनशील मुद्दों पर रोशनी डालती है, जिसमें जोड़े (अदा और इश्वाक) के सामने कई चुनौतियां और सामाजिक समस्याएं आती हैं. कहानी का उद्देश्य प्रजनन संबंधी गलत धारणाओं को तोड़ना है.
दिलचस्प ट्रेलर में अदा शर्मा और अनुपम खेर आईवीएफ और प्रजनन संबंधी संवेदनशील विषयों पर बात करते नजर आए.
दो मिनट और 51 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर से होती है. ड्रामा तब शुरू होता है जब उन पर हत्या के आरोप लगते हैं और वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जुटे रहते हैं. ट्रेलर में अदा शर्मा अपने पति (इश्वाक) के आईवीएफ क्लिनिक शुरू करने के सपने को पूरा करने के लिए उनके साथ खड़ी नजर आती हैं.
‘तुमको मेरी कसम’ 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण इंदिरा एंटरटेनमेंट, श्वेतांबरी भट्ट और कृष्णा भट्ट के बैनर तले हुआ है.
खास बात यह है कि ईशा देओल लंबे समय के बाद ‘तुमको मेरी कसम’ के साथ फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
–
एमटी/केआर