पटना, 4 मार्च . बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विपक्ष ने हाथ में ‘झुनझुना’ लेकर जमकर प्रदर्शन किया. आरजेडी विधायकों का दावा है कि इस बजट में बिहार के लोगों को सरकार ने ‘झुनझुना’ थमा दिया है. गरीबों, महिलाओं के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है. विपक्ष के इस विरोध प्रदर्शन पर जेडीयू ने भी आरजेडी पर करारा प्रहार किया.
न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “यह बजट है और पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कैसे समझ आ सकता है.”
बिहार में आरजेडी के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, “विपक्ष राजनैतिक और वैचारिक रूप से लकवाग्रस्त हो गया है. झुनझुना लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह लोग बताएं कि जब इनका कार्यकाल था तो बिहार में क्या स्थिति थी. झुनझुना बजाने से भी बिहार के लोगों को डर लगता था. बिहार के लोगों में डर था कहीं झुनझुना बजाएंगे तो गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिलेगी. दूसरी तरफ बिहार सरकार ने शानदार बजट पेश किया है. लेकिन, इन लोगों को बजट समझ नहीं आएगा. तेजस्वी यादव बजट नहीं समझ पाएंगे.”
बता दें कि 3 मार्च को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. इस बजट का आकार 3 लाख 17 हजार करोड़ होगा. जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजट आकार से करीब 38,169 करोड़ रुपये ज्यादा है.
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के प्रमुख शहरों में पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी. इसमें यात्री, चालक और कंडक्टर भी महिलाएं होंगी. राज्य के प्रमुख शहरों में महिला वाहन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी. इसमें प्रशिक्षक भी महिलाएं ही होंगी. महिलाओं के लिए पटना में व्यायामशाला शुरू की जाएगी.
उन्होंने छठ पूजा के लिए धार्मिक पर्यटन बनाने की घोषणा की, जबकि पूर्णिया हवाई अड्डा अगले तीन महीने में शुरू करने की बात कही. महिला सिपाहियों के लिए थाने के आसपास आवास की व्यवस्था करने का भी बजट में प्रावधान किया गया है.
–
डीकेएम/