नेशनल कान्‍फ्रेंस विधायक रियाज अहमद खान ने की धोखे से थाईलैंड भेजे गए युवकों की सुरक्ष‍ित स्‍वदेश वापसी की अपील

श्रीनगर, 4 मार्च . जम्मू-कश्मीर में ‘शांगुस-अनंतनाग’ से नेशनल कान्‍फ्रेंस के विधायक रियाज अहमद खान ने नौकरी के नाम पर धोखे से पहले थाईलैंड और फिर दूसरी जगह भेजे गए दो नागरिकों का मुद्दा उठाया.

उन्होंने बताया कि इन दो नागरिकों को चंडीगढ़ स्थित एक एजेंसी ने नौकरी दिलाने के नाम पर थाईलैंड भेजा था, लेकिन वहां उनकी स्थिति बहुत खराब हो गई. रियाज अहमद खान ने कहा कि जब वह विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा ले रहे थे, तभी उन्हें दो लोगों का फोन आया, इनमें से एक एजाज अहमद खान और दूसरा इम्तियाज़ अहमद खान थे. इन दोनों ने विधायक को बताया कि उनकी संतानें चंडीगढ़ की एक एजेंसी के जरिए नौकरी के लिए थाईलैंड भेजी गई थीं, लेकिन वहां उनकी यात्रा एक और सीमा पर पहुंचा दी गई.

विधायक ने कहा कि इन बच्चों ने वहां विरोध प्रदर्शन किया और उनके साथ कुछ अन्य भारतीय नागरिक भी थे, जो इसी तरह के हालात से गुजर रहे थे. यह विरोध प्रदर्शन काफी गंभीर था और इसके चलते वहां मौजूद कोस्ट गार्ड्स ने इस मामले को संज्ञान में लिया.

रियाज अहमद खान ने सरकार से इस मुद्दे में हस्तक्षेप करने की अपील की, ताकि इन बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और वे जल्द से जल्द अपने घरों को सुरक्षित वापस लौट सकें. उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला विदेश मंत्रालय और मंत्रालय ऑफ एक्शन अफेयर्स के साथ उठाया जाना चाहिए, ताकि इन बच्चों की मदद की जा सके और उन्हें उचित सुरक्षा दी जा सके.

विधायक ने विधानसभा में सरकार से यह भी आग्रह किया कि ऐसी धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए और किसी भी नागरिक को इस तरह की ठगी का शिकार न होने दिया जाए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्तिगत मामला नहीं है, बल्कि युवाओं की भविष्यवाणी से जुड़ा हुआ मुद्दा है, जो विदेश में बेहतर जीवन की उम्मीद में इस तरह की एजेंसियों के जाल में फंस जाते हैं.

पीएसएम/