‘मेड इन इंडिया’ नथिंग फोन (3ए) सीरीज लॉन्च, देश में उत्पादन बढ़ाएगी कंपनी

नई दिल्ली, 4 मार्च . भारत सरकार की ‘मेड इन इंडिया’ पहल में एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. लंदन की टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग ने मंगलवार को भारत में बनी फोन (3ए) सीरीज लॉन्च की. इस सीरीज में मिड-रेंज फोन हैं जो एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं.

इस स्मार्टफोन सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग चेन्नई में की जाएगी.

नथिंग के सह-संस्थापक अकीस इवानजेलिडिस, जिन्हें हाल ही में भारत के लिए कंपनी का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है, ने कंपनी की रणनीति में देश के महत्व पर प्रकाश डाला है.

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत ग्लोबल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अहम भूमिका निभाएगा. हम ‘मेक इन इंडिया’ के लिए प्रतिबद्ध हैं और घरेलू स्तर पर उत्पादन बढ़ाएंगे.

नथिंग की योजना भारत में उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ यहां अधिक निवेश करने की भी है.

कंपनी के लिए भारतीय बाजार काफी अहम बन गया है. 2024 में घरेलू बाजार में नथिंग फोन की बिक्री में सालाना आधार पर 577 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी, जिसके कारण यह देश का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है.

नथिंग फोन (3ए) सीरीज लॉन्च होने से कंपनी को बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और पांव जमाने में मदद मिलेगी.

इस सीरीज में दो मॉडल – फोन (3ए) और फोन (3ए) प्रो हैं. दोनों में ऑप्टिकल जूम के साथ एडवांस ट्रिपल-कैमरा सिस्टम, एक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, एक ब्राइट और अधिक संवेदनशील डिस्प्ले आता है.

फोन (3ए) में 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और सोनी का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है, साथ ही पहली बार ऑप्टिकल जूम भी दिया गया है.

दूसरी ओर फोन (3ए) प्रो में 60एक्स का अल्ट्रा जूम वाला पेरिस्कोप जूम कैमरा दिया गया है.

फोन (3ए) सीरीज में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर दिया हुआ है, जो पिछले मॉडल की तुलना में 33 प्रतिशत तेज है और 11 प्रतिशत बेहतर ग्राफिक्स प्रदर्शन प्रदान करता है.

कंपनी ने बताया कि फोन (3ए) 24,999 रुपये और फोन (3ए) प्रो 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. 11 मार्च को एक विशेष शुरुआती ऑफर के तहत फोन (3ए) 19,999 रुपये और फोन (3ए) प्रो 24,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

एबीएस/