बरेली, 4 मार्च . रमजान का पवित्र माह जारी है. इसी बीच भोपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी ने लिखा है कि मुस्लिम लोग मुस्लिम दुकानों से ही सामान खरीदें. यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर राजनीति शुरू हो गई है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इस पर कहा कि इस प्रकार की सोच फिरकापरस्ती को बढ़ावा देने वाली है. देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा कि मथुरा के वृंदावन में होली मेले में मुस्लिमों की एंट्री बैन का सिलसिला चल रहा था. भोपाल में कुछ इस तरह की तस्वीरें आई हैं कि मुस्लिमों को उनकी ही दुकानों से खरीदारी करनी चाहिए. गैर मुस्लिमों की दुकानों से लेनदेन नहीं करना चाहिए. यह सोच निहायत नुकसानदेह और फिरकापरस्ती को बढ़ावा देने वाली है. ऐसी सोच हिंदुस्तान में नहीं हो सकती है. इस सोच पर काम करने वाले सांप्रदायिकता की ओर जा रहे हैं. यह देश हित में नहीं है.
उन्होंने कहा कि ऐसी बातें समाज को तोड़ने वाली हैं. यह एक तरीके से मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने वाली बातें हैं. हिंदू समाज के कुछ लोग ऐसी बातें सोचते हैं, तो उन्हीं के बीच के लोग उनकी बातों को नकारते हैं. इस तरह की बातें मुस्लिमों के बीच से आएंगी, तो इस प्रकार की बातों को बल मिलेगा. ऐसे लोगों को अपने नजरिए पर पुनर्विचार करना होगा. यहां पर रहने वाले हिंदू-मुस्लिम जुड़वा भाई की तरह हैं. सभी मिलकर रहते हैं. यह देश ऊंच-नीच की बात बर्दाश्त नहीं कर सकता.
उधर, पवित्र रमजान की शुरुआत हो गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर रमजान में सिर्फ मुस्लिम दुकानदारों से सामान खरीदने का संदेश वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि आप सभी करोड़ों मुस्लिम भाई-बहनों से गुजारिश है कि इफ्तार का सामान सिर्फ और सिर्फ अपने मुस्लिम भाई से खरीदें.
–
विकेटी/एबीएम