महाराष्ट्र के राजा सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज : नवनीत राणा

मुंबई, 4 मार्च . समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर भाजपा की फायरब्रांड नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा ने पलटवार किया है.

नवनीत राणा ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि सोमवार को एक विधायक ने बयान दिया कि औरंगजेब ने बहुत अच्छा प्रशासन चलाया और बहुत अच्छे से जनता की सेवा की. मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि जिस महाराष्ट्र में आप विधायक बनकर विधानमंडल में जाकर पांच साल बैठते हैं, उस महाराष्ट्र के राजा सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज थे.

उन्होंने कहा, “औरंगजेब ने संभाजी महाराज पर अत्याचार किया था. हम लोगों ने तो इतिहास पढ़ा है, पर जिन्होंने नहीं पढ़ा है, उन्हें जरूर पढ़ना चाहिए. ऐसे बयान देने वाले लोगों को मैं ‘छावा’ फिल्म देखने की सलाह देती हूं. उन्हें तब पता चलेगा कि हमारे भगवान संभाजी महाराज के साथ इन मुगल आक्रांताओं ने क्या किया था.

“मैं महाराष्ट्र सरकार से एक विनती करूंगी कि औरंगाबाद का नाम जिस तरीके से बदलकर हमारे भगवान संभाजी महाराज के नाम पर रखा है, वैसे ही जल्द से जल्द जो कब्र औरंगजेब की औरंगाबाद में है, उसे उखाड़ कर फेंक दिया जाए. जिसे ये कब्र प्यारी है, उसे वह अपने घर में सजा सकता है.”

नवनीत राणा के पति और विधायक रवि राणा ने कहा कि औरंगजेब एक क्रूर शासक था. उन्होंने कहा, “मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे ‘छावा’ फिल्म जरूर देखें. जिस तरह औरंगजेब का नाम हटाकर छत्रपति संभाजी महाराज का नाम रखा गया, उसी तरह उनकी कब्र भी हटाई जानी चाहिए. अबू आजमी कट्टरपंथ के चलते औरंगजेब को महान बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि यह कांग्रेस की सरकार नहीं है. मैं इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगा.”

एकेएस/एकेजे