दिलीप जायसवाल चुने गए बिहार भाजपा के अध्यक्ष, नित्यानंद राय और शाहनवाज हुसैन बोले- प्रदेश में बनेगी एनडीए की सरकार

पटना, 4 मार्च . बिहार प्रदेश परिषद की बैठक में मंगलवार को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल के नाम का ऐलान किया गया. केंद्रीय मंत्री, परिषद के प्रभारी और पर्यवेक्षक बनकर पटना पहुंचे मनोहर लाल ने उनकी ताजपोशी की घोषणा की. दिलीप जायसवाल के बिहार भाजपा का अध्यक्ष चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, शहनवाज हुसैन समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी.

दिलीप जायसवाल के बिहार भाजपा अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार इकाई ने जमीनी स्तर से जुड़े एक मेहनती और विनम्र नेता को चुना है. आज बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुना है. 2025 के चुनाव में दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिलीप जायसवाल को एक बेहतरीन अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा निरंतर आगे बढ़ेगी और जैसा कि महनोहर लाल ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और एनडीए बिहार में सत्ता में वापसी करने के लिए तैयार है.

बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने से बातचीत के दौरान कहा कि दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर मैं बेहद खुश हूं. भाजपा काफी मजबूत हुई है, पार्टी का विस्तार हुआ है. 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराएगा. बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगी.

दिलीप जायसवाल के बिहार भाजपा अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि सबसे पहले दिलीप जायसवाल को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. वह एक ऐसे नेता हैं जिनके दरवाजे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुले रहते हैं. वे बहुत शांत स्वभाव के हैं. बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार बनाएगी.

बता दें कि बिहार प्रदेश परिषद की बैठक में मंगलवार को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की गई. केंद्रीय मंत्री, परिषद के प्रभारी और पर्यवेक्षक बनकर पटना पहुंचे मनोहर लाल ने उनकी ताजपोशी की घोषणा की.

पटना के बापू सभागार में आयोजित प्रदेश परिषद की बैठक में इसकी घोषणा करते हुए मनोहर ने कहा कि पार्टी की परंपरा रही है कि तीन साल में संगठन का नए सिरे से गठन किया जाता है. यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है. पार्टी का राष्ट्रीय पर्व चल रहा है. इसमें मंडल, जिला, प्रदेश समिति होती है. उन्होंने कहा कि बिहार में सांगठनिक रूप से 52 जिले हैं, जिनमें से 40 जिलों में इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

एफजेड/