सत्ता सेवा करने का माध्यम है : मनोहर लाल

पटना, 4 मार्च . बिहार भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक में मंगलवार को नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की गई. केंद्रीय मंत्री, परिषद के प्रभारी और पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने उनकी ताजपोशी की घोषणा की.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे 48 सालों से संगठन का काम कर रहे हैं. उनके जीवन में गंगा और बिहार का काफी प्रभाव है. उन्होंने 1975 में दिल्ली में जय प्रकाश नारायण का भाषण सुना था और उस समय जो समझ सका था, उसके मुताबिक यही लगा था कि लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल थोप दिया गया है. उसी समय मैंने राष्ट्र सेवा करने की सोची थी. उसके बाद 1977 में प्रयागराज में आयोजित एक सम्मेलन में देश और समाज की सेवा का प्रण लिया और इस कार्य में लग गया.

उन्होंने भाजपा के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि जब जनसंघ की स्थापना हुई थी तब सत्ता लक्ष्य नहीं था. इसके बाद कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा सत्ता तक पहुंच गई. उस समय कांग्रेस सत्ता को भोगने की वस्तु बना चुकी थी और इसमें भाजपा ने बदलाव किया. भाजपा ने सत्ता को सेवा बनाया. जनसंघ का लक्ष्य भी देश और समाज सेवा थी और भाजपा आज भी उसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में स्वार्थ को समाप्त करने का काम किया. इस साल बिहार में चुनाव होने हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

उन्होंने जातिवाद की राजनीति को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि हम वोटबैंक की राजनीति में अच्छे-बुरे की पहचान खो देते हैं.

बैठक में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद और संजय जायसवाल समेत पार्टी के तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए. साथ ही, प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

एमएनपी/एबीएम