धनंजय मुंडे को लेकर महाराष्ट्र सरकार की छवि पर पड़ा असर : मनीषा कायंदे

मुंबई, 4 मार्च . महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे धनंजय मुंडे के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना नेता मनीषा कायंदे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि उनको (धनंजय मुंडे) लेकर जनता में आक्रोश है और इसलिए सरकार को लोगों के विश्वास को कायम रखना होगा.

दरअसल, बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे का नाम आने के बाद से ही उन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इस बारे में मुख्यमंत्री ने खुद जानकारी दी है.

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर से बात करते हुए कहा, “सरकार पर दबाव बहुत है और जनता में रोष भी है. मुझे लगता है कि सरकार की छवि पर असर पड़ा है. लोगों के विश्वास को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है.”

सपा नेता अबू आजमी के मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर भी शिवसेना नेता ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अबू आजमी का दिमाग ठिकाने पर नहीं है, जिस महाराष्ट्र में वो जीते हैं और ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ को इंजॉय करते हैं. अगर उन्होंने ऐसा कोई बयान किसी दूसरे देश में दिया होता तो उनका क्या हाल होता. उनका बयान निंदनीय है, वह जिस थाली में खाते हैं, उसी में ही छेद करते हैं.”

अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया.

उन्होंने कहा था कि औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है.

एफएम/एबीएम