रमणरेती आश्रम में भक्‍तों ने खेली भव्य होली

मथुरा, 3 मार्च . रंगों का त्योहार होली का पर्व नजदीक है. इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. लेकिन, मथुरा में श्री कृष्ण के भक्तों ने सोमवार को रमणरेती आश्रम में भव्य होली खेली. यहां पर भव्य होली का आयोजन किया गया. फूलों की होली, रंगों की होली खेली गई. यहां पर आयोजित होली को खेलने के लिए दिल्ली-देहरादून सहित अन्य शहरों से लोग भी पहुंचे थे. खास बात यह है कि यहां विदेशी लोग भी होली खेलने के लिए पहुंचे.

गुरु शरणानंद महाराज ने मीडिया से कहा कि हमारे जितने भी पर्व होते हैं. ऋषियों ने किसी न किसी वजह से इन परंपराओं की शुरुआत की. संसार में जब लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास करते रहते थे, तब ऋषियों ने सोचा कि एक दिन तो ऐसा होना चाहिए जिस दिन कोई न बड़ा हो न कोई छोटा हो. सब बराबर रहें.

देहरादून से आए एक शख्‍स ने बताया कि वह हर साल रमणरेती में होली के आयोजन पर आते हैं. उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगता है. यहां पर फूलों की होली, रंगों की होली खेली जाती है. बहुत अच्छा आयोजन होता है.

दिल्ली से आई एक महि‍ला ने बताया कि वह बचपन से ही रमणरेती में होली के पर्व पर आती रहती हैं. यहां आकर काफी अच्छा लगता है. यहां पर गुरु शरणानंद महाराज द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है.

बता दें कि ब्रज की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और यहां कई जगहों पर होली का पर्व मनाया जाता है. इसी कड़ी में गुरु शरणानंद महाराज ने भक्तों के साथ अनूठी होली खेली. इस अनूठी होली का आयोजन हर बार की तरह इस बार भी अनूठे ढंग से किया गया था. रंग बिरंगे फूलों की होली के साथ रंग बिरंगे रंगों के साथ होली खेली गई.

डीकेएम/