जबलपुर, 3 मार्च . मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भिखारी वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि यह समाज का कार्यक्रम था और इसमें सभी दलों के नेता थे. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा नेतृत्व को लेकर जो बयान दिया है, उस पर उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी.
मोहन यादव सरकार के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने राजगढ़ जिले के सुठालिया में एक बयान दिया था, जिसमें लोगों के मांग पत्रों और आवेदनों को लेकर कहा था कि लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है, जो अच्छी नहीं है. यह आदत समाज को कमजोर बनाती है. इस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अहंकार में डूब गई है, कांग्रेस मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन करेगी.
दूसरी तरफ मंत्री ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज का था और इसके मंच पर कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. वह पार्टी का कार्यक्रम नहीं था, इस स्थिति में मेरी पार्टी और नेतृत्व को कटघरे में खड़ा करना जीतू पटवारी के छपास (प्रचार) रोग का कारण है. जीतू पटवारी को अगर कार्रवाई करना है तो उन पर करें, जो उनकी पार्टी के लोग मेरे साथ मंच पर थे. सुठालिया के कार्यक्रम को लेकर जीतू पटवारी ने जो बयान दिया है, उसके लिए मेरी पार्टी और नेतृत्व से क्षमा याचना करें.
मंत्री ने कहा कि मेरा बयान अपने स्वजातीय बंधुओं के बीच मेरी अपनी बात थी, जो मैं वर्षों से करता रहा हूं और करता रहूंगा. समाज को स्वाभिमान के साथ खड़ा करना अपराध नहीं है. यह पूरी तरह मेरा निजी बयान है.
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने शनिवार को राजगढ़ जिले के सुठालिया में रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा अनावरण के समारोह में स्वजातीय जनों की मौजूदगी में कहा था कि अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों की पड़ गई है, नेता आते हैं तो एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको. मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे. यह अच्छी आदत नहीं है, कुछ मांगने की वजह देने का मानस बनाइए. मैं दावे से कहता हूं कि आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे. यह भिखारी की फौज खड़ी करना, समाज को मजबूत करना नहीं, कमजोर बनाना है.
–
एसएनपी/एबीएम