डीके शिवकुमार हैं सफल नेता, उन्हें मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता : वीरप्पा मोइली

उडुपी, 3 मार्च . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने उडुपी जिले के कार्कल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ही वह व्यक्ति हूं जिसने डीके शिवकुमार को पहली बार विधायक का टिकट दिलाया. आज वह कर्नाटक में एक सफल नेता बन गए हैं. हम सभी चाहते हैं कि वह जल्द मुख्यमंत्री बनें.

उन्होंने कहा, “मैं डीके शिवकुमार को बताना चाहूंगा कि उन्होंने मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है और पार्टी को मजबूत करने को प्राथमिकता दी है. यहां-वहां बयानबाजी हो सकती है, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. कुछ लोग व्यक्तिगत कारणों से उनकी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन इससे कुछ नहीं बदलेगा.”

कांग्रेस नेता ने कहा क‍ि मुख्यमंत्री पद कोई ऐसी चीज नहीं है जो श‍िवकुमार को दी जाए, यह कुछ ऐसा है जो उन्होंने अर्जित किया है. मैं यह बात कार्कल की इस पवित्र धरती पर कह रहा हूं, यह 100 प्रतिशत सत्य है, आपको इस पर कोई बयान नहीं देना चाहिए. यह तय बात है. यह तय हो चुका है, लोगों के दिलों में भी तय हो चुका है. इतिहास की दिशा पहले ही लिखी जा चुकी है, आज या कल यह हो सकता है, यह सिर्फ समय की बात है. बस इतना ही.

उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि उनके समर्थकों को भी यह दावा नहीं करना चाहिए कि उन्होंने उन्हें बनाया है. कोई चाहे कितने भी करोड़ खर्च करने की कोशिश करे, लेकिन कोई भी भाग्य नहीं बदल सकता.

वीरप्पा मोइली ने कहा क‍ि डीके श‍िवकुमार ने राज्‍य में पार्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचाया. व‍िधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में पार्टी की जीत में अहम भूम‍िका न‍िभाई. इसल‍िए पार्टी आलाकमान को भी उनके योगदान को ध्‍यान में रखकर उनको राज्‍य में सरकार के नेतृत्‍व की ज‍िम्‍मेदारी देना चाहि‍ए.

एफजेड/