भुवनेश्वर, 2 मार्च . ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नौ दिवसीय सुभद्रा शक्ति मेला रविवार को संपन्न हो गया. उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा समापन समारोह में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ऐसे आयोजनों के प्रभाव पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सुभद्रा शक्ति मेला जैसे मेले ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने से बातचीत करते हुए कहा कि अकेले इस मेले ने लगभग 400 ‘लखपति दीदी’ बनाने में मदद की है, जो महिलाओं में आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की शक्ति को प्रदर्शित करती हैं. बता दें कि 22 फरवरी को इस मेले का भव्य उद्घाटन हुआ था. मेले में 300 से अधिक स्टॉल लगे थे. जहां हस्तशिल्प, हथकरघा, बाजरा आधारित उत्पाद, जैविक उत्पाद, घरेलू आवश्यक वस्तुओं ने लोगों का ध्यान खींचा. मेले में ढोकरा कला, सबई घास के उत्पाद और कोटपाड़ वस्त्र जैसे पारंपरिक हस्तशिल्प भी दिखे.
इसके साथ ही उन्होंने रमा देवी महिला विश्वविद्यालय में छात्राओं से भी बातचीत की. महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि आज कॉलेज की बच्चियां मुख्यमंत्री-अधिकारियों के सामने खुलकर अपनी बात रख पा रही हैं, जिसकी ओडिशा में कमी दिख रही थी. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया, जिससे महिलाओं का भला हो रहा है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को महिलाओं के प्रति अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए. महिलाओं को करियर विकास और बच्चे की परवरिश दोनों को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही महिला न्यायालयों को मजबूत करने के साथ-साथ विशाखा दिशा-निर्देशों को भी लागू किया जाएगा.
–
डीएससी/