दिल्ली, 2 मार्च . दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को कहा कि सोमवार को विधानसभा में हेल्थ से संबंधित रिपोर्ट पेश की जाएगी और दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा होगी. उन्होंने रविवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) इसलिए हंगामा कर रही है, क्योंकि उसके कारनामे उजागर हो रहे हैं. सरकार में रहते हुए उन्होंने जमकर घोटाले किए , जिस पर अब खुलासे हो रहे हैं, इससे आप घबरा गई है.
भाजपा नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि किसी भी रिपोर्ट पर हंगामा करना, विपक्ष की आदत हो गई है. उन्होंने कहा कि कल (सोमवार) सदन में कैग की रिपोर्ट पर चर्चा होगी. हेल्थ सेक्टर में बहुत ज्यादा गड़बड़ियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों की हालत खराब है, जिस पर सदन में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि जैसा उन्होंने (विपक्ष) सरकार में रहते हुए नौटंकी की है, अब फिर से वही नौटंकी विपक्ष में रहकर कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा कीजिए.
कपिल मिश्रा ने कहा कि सदन में 10 साल तक दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे या उनके विधायक यह चाह रहे हैं कि बीते 10 साल की तरह ही सदन में दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो, तो इस बार ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि आतिशी और उनके विधायकों ने कोई काम नहीं किया है.
इस दौरान दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने के वादे पर कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना पर काम किया जा रहा है.
–
डीएससी/