जितेंद्र आव्हाड ने संजय राउत के बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोले- महाकुंभ में नहाना अनिवार्य है क्या?

मुंबई, 2 मार्च . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने रविवार को से बातचीत के दौरान संजय राउत की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी.

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “एकनाथ शिंदे कमाल की चीज है? खुद को हिंदूवादी कहने वाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यों नहीं गए, ये शिंदे का सवाल है. बहुत अच्छा. शिंदे को ये सवाल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से करने की हिम्मत दिखानी चाहिए! क्या भाजपा के बॉस हिंदू नहीं हैं?

संजय राउत की इस पोस्ट पर जितेंद्र आव्हाड ने से बातचीत के दौरान कहा कि महाकुंभ में नहाना अनिवार्य है क्या? लोगों की अपनी-अपनी चाहत होती है. कुछ लोग भीड़ में नहीं जाना चाहते हैं. डुबकी लगाने वाले लोग कोई पंडित है क्या? महाकुंभ में नहाने गए या क्यों नहीं नहाने गए इसका कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है? यह कहीं पर लिखा नहीं है कि अगर कुंभ में तुम नहाने नहीं गए तो तुम हिंदू नहीं कहलाओगे.

बजट सत्र और केंद्रीय मंत्री के बेटी से छेड़खानी को लेकर पर उन्होंने कहा कि राज्य में अगर केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़खानी होती है तो सरकार को शर्म आनी चाहिए. जिस मंत्री की बेटी के साथ छेड़खानी हुई है वो उसी पार्टी से है, जिस पार्टी की राज्य में सरकार है. इस पर मैं कुछ बोलूं ऐसा बोलने के लिए कुछ है ही नहीं मेरे पास.

एफजेड/