हरियाणा: नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने की वोट अपील

चंडीगढ़, 2 मार्च . हरियाणा में 9 नगर निगम और 40 अन्य निकायों के लिए वोटिंग रविवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई. राज्य के विभिन्न शहरों में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, खासकर हिसार और फरीदाबाद में, जहां मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे हैं. गुरुग्राम में भी वोटर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.

इससे पहले, चुनाव कर्मचारियों ने मॉक पोलिंग की प्रक्रिया पूरी की, ताकि मतदान में कोई परेशानी न हो. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा और मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करें. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा कड़ी की गई है और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए गए हैं.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल नगर निगम के प्रेम नगर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर 28 में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला. इसके अलावा, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी आज सुबह 10 बजे अंबाला में शास्त्री कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने जाएंगे.

वोट डालने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस अहम पर्व में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में हर एक वोट का महत्व है, जो राज्य की भविष्यवाणी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह के रुझान हैं, पीएम मोदी के आशीर्वाद से और मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में भाजपा इस चुनाव में बड़ी और ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी निभाएं, क्योंकि हर वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान देता है.

हरियाणा में आज 2 मार्च को नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश के अंबाला और सोनीपत में केवल मेयर के लिए उपचुनाव हो रहा है, जबकि गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, मानेसर, यमुनानगर और करनाल में मेयर के साथ-साथ वार्ड पार्षदों का भी चुनाव हो रहा है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 55 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने वोटिंग का इस्तेमाल करेंगे. इनमें लगभग 27 लाख पुरुष, 24 लाख महिलाएं एवं 184 अन्य मतदाता हैं और कुल 5126 मतदान केंद्र हैं. चुनाव परिणाम 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे. वहीं, पानीपत नगर निगम की वोटिंग 9 मार्च को होगी.

एकेएस/केआर