डब्ल्यूपीएल 2025 : अपने ही घर में आरसीबी की लगातार चौथी हार, डीसी के लिए शैफाली ने खेली एक और तूफानी पारी

नई दिल्ली, 2 मार्च : वूमेन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के 14वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वूमेंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि बेंगलुरू की टीम लगातार चौथी हार के साथ टूर्नामेंट में पिछड़ती नजर आ रही है. शैफाली वर्मा की धमाकेदार नाबाद 80 रनों की पारी ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए. कप्तान स्मृति मंधाना ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया लेकिन वह 8 रन बनाकर शिखा पांडे की गेंद पर मेग लैनिंग के हाथों कैच आउट हो गईं. वायट-हॉज ने 21 रन (18 गेंद, 4 चौके) बनाकर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन मरिजाने कैप की गेंद पर सारा ब्राइस ने उनका कैच लपक लिया.

नंबर तीन पर एलिस पेरी ने नाबाद 60 रन (47 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) की शानदार पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनका स्ट्राइक रेट 127.66 रहा. राघवी बिष्ट ने 33 रन (32 गेंद, 2 चौके) बनाए, लेकिन नल्लापुरेड्डी चरणी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया. रिचा घोष (5) और कनिका आहूजा (2) सस्ते में पवेलियन लौट गईं, जबकि जॉर्जिया वेयरहम ने नाबाद 12 रन बनाकर पेरी का साथ दिया.

दिल्ली की गेंदबाजी में नल्लापुरेड्डी चरणी और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट लिए. मरिजाने कैप ने भी एक विकेट लेकर और किफायती गेंदबाजी करके आरसीबी की रन गति पर अंकुश लगाया.

आरसीबी का स्कोर दिल्ली के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने पर्याप्त साबित नहीं हुआ.

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 15.3 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. कप्तान मेग लैनिंग 2 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर एलिस पेरी के हाथों कैच आउट हुईं. इसके बाद शैफाली वर्मा और जेस जॉनसन ने मोर्चा संभाला. शैफाली ने 43 गेंदों में नाबाद 80 रन (8 चौके, 4 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, उनका स्ट्राइक रेट 186.05 रहा. दूसरी ओर, जॉनसन ने 38 गेंदों में नाबाद 61 रन (8 चौके, 1 छक्का) बनाए और स्ट्राइक रेट 160.53 के साथ शैफाली का बखूबी साथ दिया. दोनों के बीच नाबाद 146 रनों की साझेदारी ने आरसीबी के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.

यह हार बेंगलुरू में आरसीबी की लगातार चौथी हार थी. टूर्नामेंट की शुरुआत में वडोदरा में लगातार दो जीत हासिल करने वाली आरसीबी अब शीर्ष तीन में अपनी जगह बनाने की रेस में पिछड़ रही है. दूसरी ओर, दिल्ली ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली और तालिका में शीर्ष स्थान पक्का करने की ओर मजबूती से बढ़ रही है. शैफाली वर्मा का आक्रामक अंदाज, मेग लैनिंग और जॉनसन की स्थिरता दिल्ली की ताकत को दर्शाती है.

कुल मिलाकर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरू लेग का यह अंतिम मुकाबला भी आरसीबी के लिए निराशाजनक रहा. एलिस पेरी की कोशिशों के बावजूद टीम दिल्ली की बल्लेबाजी के सामने बेबस नजर आई.

एएस/