टीवी सीरियल ‘हम पांच’ के 30 साल पूरे, एकता कपूर ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

मुंबई, 1 मार्च . प्रतिष्ठित भारतीय टीवी सीरियल ‘हम पांच’ ने अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए हैं. शनिवार को निर्माता और भारतीय टेलीविजन की क्वीन एकता आर. कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के ओपनिंग क्रेडिट का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया.

एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, “जब मैं 19 साल की थी, तब मैंने यह किया.”

यह शो बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था और इसका पहला प्रीमियर 1995 में हुआ था. यह जल्द ही देश के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो में से एक बन गया. यह सीरीज आनंद माथुर (अशोक सराफ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मध्यमवर्गीय परिवार के व्यक्ति हैं. वह अपनी पांच विचित्र बेटियों मीनाक्षी, राधिका, स्वीटी, काजल और छोटी की हास्यास्पद हरकतों से लगातार जूझता रहता है.

यह शो अपने हल्के-फुल्के हास्य, मजबूत महिला किरदारों और मजाकिया संवादों के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ वर्षों में इसने क्लासिक का दर्जा हासिल कर लिया है.

यह शो 1999 तक सफलतापूर्वक चला और बाद में 2005 में दूसरे सीजन के साथ लौटा. ‘हम पांच’ ने भारतीय टेलीविजन कॉमेडी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एकता कपूर को टीवी उद्योग में एक पावरहाउस के रूप में स्थापित करने में मदद की.

यह सीरीज बालाजी टेलीफिल्म्स का पहला प्रोडक्शन था, जब इसका ऑफिस एक गैरेज में था. 19 साल की उम्र में एकता कपूर ने इस शो के माध्यम से बतौर निर्माता डेब्यू किया. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित किया कि अभिनेता अपनी रिहर्सल और इम्प्रोवाइजेशन करें. पहले सीजन की स्क्रिप्ट इम्तियाज पटेल ने लिखी थी.

इंडस्ट्री में 30 वर्षों के अनुभव के साथ, एकता ने मनोरंजन की अपराजित रानी के रूप में अपनी पहचान बनाई है, तथा लगातार टेलीविजन और सिनेमा में कहानी कहने की शैली को नए सिरे से परिभाषित किया है.

यह उस दौर का सीरियल था, जिसे टीवी के नए-नए दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. आज भी लोग इस सीरियल के बारे में बात करते हुए अपने पुराने दिनों को याद करते हैं. इस सीरियल के हिट होने के बाद एकता कपूर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

डीकेएम/एकेजे