बीजिंग, 1 मार्च . शीत्सांग के शिकाज़े चुमुलांगमा सांस्कृतिक पर्यटन निवेश विकास कंपनी लिमिटेड से मिली खबर के अनुसार चुमुलांगमा पर्वत दर्शनीय क्षेत्र 1 मार्च को पुनः खुल गया.
चुमुलांगमा पर्वत चीन और नेपाल की सीमा पर स्थित है. इसका उत्तरी ढलान शीत्सांग की डिंगरी काउंटी में स्थित है.
7 जनवरी को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. पर्यटकों और कर्मचारियों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए चुमुलांगमा पर्वत दर्शनीय क्षेत्र को 7 जनवरी को सुबह 10 बजे जनता के लिए बंद कर दिया गया.
चीनी विज्ञान अकादमी के चुमुलांगमा पर्वत वायुमंडल और पर्यावरण व्यापक अवलोकन और अनुसंधान स्टेशन के अध्यक्ष मा वेईछांग ने कहा कि 28 फरवरी तक चुमुलांगमा पर्वत पर भूकंप का कोई प्रभाव नहीं पड़ा था, तथा कोई स्पष्ट हिमस्खलन या भूवैज्ञानिक परिवर्तन नहीं देखा गया था.
उन्होंने कहा कि इस परिणाम के अनुसार वर्तमान में दर्शनीय स्थल के पुनः खुलने के लिए सुरक्षा स्थितियां मौजूद हैं. सुरक्षा उपायों के लागू होने के आधार पर इसे व्यवस्थित तरीके से पुनः खोला जा सकता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/