पीएम मोदी ने की रूसी और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों से मुलाकात

नई दिल्ली, 1 मार्च . प्रख्यात रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग आर्टेमयेव ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एनएक्सटी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद दोनों देशों के झंडे भेंट किए. वहीं पीएम मोदी ने प्रतिष्ठित अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से भी मुलाकात की.

संक्षिप्त बातचीत के दौरान, आर्टेमयेव ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रसिद्ध रूसी सैद्धांतिक अंतरिक्ष वैज्ञानिक कोंस्टेंटिन त्सियोलकोवस्की द्वारा लिखित पुस्तक ‘ऑन द मून’ भी भेंट की. भारत में रूसी दूतावास ने कहा, “इसके बदले में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष अन्वेषण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के स्तर की अत्यधिक प्रशंसा की. उन्होंने विशेष रूप से अंतरिक्ष परियोजनाओं पर रूस और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग का उल्लेख किया, जिसमें राष्ट्रीय मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान में हमारे देश का योगदान भी शामिल है.”

पीएम मोदी ने आर्टेमयेव से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, “रूस के एक प्रमुख अंतरिक्ष यात्री ओलेग आर्टेमयेव से मिलकर खुशी हुई. वे कुछ अग्रणी अभियानों में सबसे आगे रहे हैं. उनकी उपलब्धियां कई युवाओं को विज्ञान और अंतरिक्ष की दुनिया में चमकने के लिए प्रेरित करेंगी.”

इस बीच पीएम मोदी ने अमेरिका के मशहूर अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से भी मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रतिष्ठित अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से मिलकर बहुत खुशी हुई. अंतरिक्ष के प्रति उनका जुनून और युवाओं के बीच इसे लोकप्रिय बनाने की कोशिशों का सभी को पता है. यह भी सराहनीय है कि वे सीखने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए किस तरह काम कर रहे हैं.”

माइक मैसिमिनो नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री, कोलंबिया विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर हैं तथा इंट्रेपिड सी, एयर एंड स्पेस म्यूजियम में अंतरिक्ष कार्यक्रमों के वरिष्ठ सलाहकार हैं.

–आईएएमएस

एमके/