सुकमा, 1 मार्च . छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए.
मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों के मौजूद होने की जानकारी मिली. डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें दो नक्सली मारे गए. सुरक्षाबलों ने इन नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. इनमें राइफल और अन्य युद्ध सामग्री शामिल हैं. खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “राज्य के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को राज्य सरकार पूरी तरह से समर्थन दे रही है. हमारी सरकार को सवा साल से अधिक का समय हो चुका है. इस दौरान हमारे जवानों ने नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है. उनका साहस और समर्पण सराहनीय है. हम उनके योगदान को नमन करते हैं. मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में एक दिन शांति अवश्य स्थापित होगी.”
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने एक नदी के पास घेराबंदी की थी, तभी नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की.
जानकारी के मुताबिक, सुबह से दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग का सिलसिला जारी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षाबल इस इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य नक्सलियों के किसी भी संभावित ठिकाने का पता लगाना और उन्हें नष्ट करना है.
सुरक्षा बलों का कहना है कि यह मुठभेड़ इलाके में नक्सल गतिविधियों को खत्म करने के लिए उनकी जारी कार्रवाई का हिस्सा है. फिलहाल, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है.
–
एकेएस/एकेजे