राजनीतिक लाभ के लिए गांधी परिवार हिंदू बनने का दिखावा करता है : विश्वास सारंग

जबलपुर, 1 मार्च . प्रयागराज महाकुंभ में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा के नहीं जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा केवल राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू धर्म का दिखावा करते हैं.

विश्वास सारंग ने कहा, “देखिए, मैंने पहले भी कहा था कि राहुल गांधी जी कोट के ऊपर जनेऊ पहनकर हिंदू होने का दावा करते हैं, जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा गंगा मैया की आरती उतारती हैं, लेकिन यह अलग बात है कि उल्टी आरती उतारती हैं. सोनिया गांधी कहती हैं कि मैं तो भारत की बहू हूं, परंतु 66 करोड़ लोग महाकुंभ गए, उसमें मैं उन्हें ढूंढ़ता रहा, लेकिन उनका नाम मुझे कहीं नहीं मिला.”

उन्होंने कहा कि ये लोग महाकुंभ इसलिए नहीं गए क्योंकि इटली से उन्हें अनुमति नहीं मिली. कहीं ईसाई धर्म से निकाल न दिया जाए, इसी डर के कारण नेहरू परिवार ने महाकुंभ में डुबकी नहीं लगाई. कोट के ऊपर जनेऊ पहन के महाकाल का त्रिपुंड लगाकर हिंदू मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास राहुल गांधी जरूर करते हैं पर ईसाई धर्म छूट ना जाए इसलिए वह कुंभ में नहीं गए.”

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ से कभी भी हिंदू धर्म से जुड़ी कोई सच्चाई सामने नहीं आई है. अगर आप एक भी फोटो लाकर दिखा सकें, जिसमें प्रियंका दीदी अपने भाई राहुल गांधी की कलाई पर राखी बांध रही हों, या सोनिया गांधी दीपावली पर लक्ष्मी पूजा करती हों, तो हमें दिखाइए. हम तो पहले से कहते हैं कि यह नेहरू परिवार हिंदू धर्म का पालन नहीं करता. उन्हें इसकी सच्चाई देश को बतानी चाहिए. केवल हिंदू बनने का दिखावा करने के लिए जनेऊ पहनने वाले लोगों को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी. महाकुंभ में डुबकी नहीं लगाना यह दिखाता है कि गांधी परिवार के नेता केवल ढकोसलेबाजी करते हैं.

एकेएस/एबीएम